कवर्धा

भागवत कथा सुनने उमड़ी भीड़
25-Oct-2021 8:51 PM
  भागवत कथा सुनने उमड़ी भीड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला, 25 अक्टूबर। विकासखंड के प्रमुख ग्राम पंचायत कुसुमघटा में स्व. राम भरोसा वर्मा, स्व. चमारिन बाई व स्वर्गीय ठाकुर राम वर्मा, मुलकी बाई स्मृति में श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के चौथे दिन झारखंड रांची से पधारे कथा व्यास आचार्य श्री भगवत आनंद गुरु के द्वारा प्रतिदिन 11 से 5 तक श्रीमद् भागवत महापुराण कथा पर प्रवचन किया जा रहा है, जिसे सुनने आसपास के दर्जनों गांव से सैकड़ों लोग पहुंच रहे हैं।

आचार्य ने अलग अलग विषयों पर प्रवचन करते हुए भक्तों को बताया कि जम्हाई लेते वक्त सीखते वक्त राम नाम जपने से कल्याण नहीं होता, इसके अलावा उन्होंने लोगों को यमदूत व विष्णु संवाद के माध्यम पर विषय में कथा बताते हुए लोगों से कहा कि कोई व्यक्ति यदि अग्नि को जानबूझकर छूता है, तो वह जल जाता है। अग्नि का काम है जलाना वह तो जलाएगी ही जलाना मतलब दहन करना।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news