बस्तर

आजादी का अमृत महोत्सव, कृषि महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम
25-Oct-2021 10:11 PM
आजादी का अमृत महोत्सव, कृषि महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम

जगदलपुर, 25 अक्टूबर। भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत शहीद गुण्डाधूर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र जगदलपुर में ग्रामीण कृषि मौसम सेवा परियोजना के तहत 23 अक्टूबर को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ. मनीष कुमार ने शहीद गुण्डाधूर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र जगदलपुर के विशेषज्ञों को क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केन्द्र रायपुर से प्राप्त मध्यम अवधि मौसम पूर्वानुमान के आधार पर कृषि मौसम सलाह तैयार करने की जिम्मेदारी दी।

उल्लेखनीय है कि पिछले मौसम एवं आने वाले दिनों के मौसम पूर्वानुमान के बारे में चर्चा कर निष्कर्षों के आधार पर कृषि मौसम सलाह बुलेटिन तैयार की जाती है। इसे प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया एवं विभिन्न एजेंसियों की वेबसाईट के माध्यम से संभाग के किसानों तक यह सलाह प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार एवं शुक्रवार को जारी की जाती है। इस अवसर पर ग्रामीण कृषि मौसम सेवा से किसानों को जोडऩे के लिए किसानों को अपना मोबाईल नम्बर, ई-मेल आईडी आदि जमा करने की सलाह भी दी गई। कार्यक्रम में श्री अनुराग सांडिया एवं तेजमन नाग के द्वारा मौसम विभाग द्वारा विकसित किए गए मौसम मेघदूत एवं दामिनी मोबाइल एप्प के फलोत्पादन में होने वाली उपयोगिता के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिकों एवं कृषकों के अलावा 35 इनपुट डीलर भी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news