दुर्ग

कॉलेज में मिली अव्यवस्थाएं, कुलपति ने जताई नाराजगी
26-Oct-2021 5:14 PM
कॉलेज में मिली अव्यवस्थाएं, कुलपति ने जताई नाराजगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 26 अक्टूबर।
छत्तीसगढ़ की राज्यपाल  अनुसुइया उइके के निर्देश पर हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग से संबद्ध महाविद्यालयों के निरीक्षण के तीसरे दिन कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा ने दो शासकीय महाविद्यालयों का निरीक्षण किया। जिनमें डॉ. खूबचंद बघेल शासकीय महाविद्यालय, भिलाई-3 एवं शासकीय महाविद्यालय, खुर्सीपार भिलाई शामिल थे।

यह जानकारी देते हुए कुलपति के साथ निरीक्षण दौरे में शामिल विश्वविद्यालय के कुलसचिव, डॉ. सी. एल. देवांगन ने बताया कि प्रात: 11 बजे भिलाई-3 स्थित खूबचंद बघेल शासकीय पीजी महाविद्यालय में निरीक्षण हेतु पहुंचने पर कुलपति को अनेक अव्यवस्थाएं देखने को मिली। उस दौरान कुलपति ने उपस्थित शैक्षणिक एवं कार्यालयीन स्टॉफ से उपस्थिति पंजीयक मंगाकर अनुपस्थित लोगों के विषय में जानकारी प्राप्त की। विलंब पहुंची महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य, डॉ. अमृता कस्तूरे ने जानकारी दी कि वे उनके प्रभार वाले नये स्थापित महाविद्यालय कुम्हारी में व्यवस्थाओं का जायजा लेने गई थीं। सम्पूर्ण महाविद्यालय परिसर में व्याप्त अव्यस्था, बरामदों में गंदगी तथा यत्र-तत्र बिखरे हुए फर्नीचर देखकर कुलपति डॉ. पल्टा काफी नाराज हुई। डॉ. पल्टा ने प्राचार्य से तत्काल सफाई व्यवस्था में सुधार करने तथा ऑफलाईन कक्षाएं आरंभ करने के निर्देश दिए।  डॉ. पल्टा ने बताया कि अगले सप्ताह अव्यवस्था वाले महाविद्यालयों का वे स्वयं पुन: निरीक्षण करेंगी। द्वितीय चरण में लगभग 12:30 बजे कुलपति, डॉ. पल्टा एवं कुलसचिव, डॉ. देवांगन खुर्सीपार, भिलाई स्थित नवीन महाविद्यालय पहुंचे। यहां अनुपस्थित दो प्राध्यापकों में से एक प्राध्यापक का आवेदन मिला जबकि दूसरी प्राध्यापक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित थीं। महाविद्यालय की प्राचार्य, डॉ. रीना मजुमदार ने उक्त अनुपस्थित प्राध्यापक के संबंध में किसी प्रकार की जानकारी होने से अनभिज्ञता जाहिर की। ऑफलाईन कक्षाओं के सुचारू रूप से संचालन तथा महाविद्यालय में सफाई हेतु कुलपति ने प्राचार्य, डॉ. मजूमदार को निर्देशित किया। दोनों महाविद्यालयों से कुलपति, डॉ. पल्टा ने उपस्थिति पंजीयक की प्रति प्राप्त की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news