दुर्ग

आयुक्त ने किया बाजार का निरीक्षण, व्यवस्थाएं देखी, दिए निर्देश
26-Oct-2021 6:46 PM
  आयुक्त ने किया बाजार का निरीक्षण, व्यवस्थाएं देखी, दिए निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 26 अक्टूबर। निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने अधिकारियों के साथ चिन्हित जगहों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नोड़ल बाजार अधिकारी प्रकाशचंद थवानी, सहायक भवन अधिकारी एवं स्वास्थ्य अधिकारी गिरीश दीवान, अतिक्रमण अधिकारी एवं जनस पर्क अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, उडन दस्ता अधिकारी शिव शर्मा, प्रभारी बाजार अधिकारी थानसिंह यादव,  ईश्वर वर्मा, भुवन साहू, शशिकांत यादव मौजूद थे। निगम आयुक्त ने चिन्हित स्थलों की साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए मौजूद अधिकारियों को सफाई व्यवस्था बेहतर करने एवं टीबी हॉस्पिटल के पास अवैध रूप से रखे हुए ठेले खोमचे को हटवाने के निर्देश दिए।

दीपावली त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए शहर की यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए पार्किंग व्यवस्था की जा रही है। दुकानदार दुकान के बाहर बरामदे में सामान सजाकर न रखे एवं आवागमन को बाधित न करें अन्यथा व्यवसायियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जावेगी। शहर में पार्किंग व्यवस्था टीबी हॉस्पिटल, महात्मा गांधी स्कूल, कस्तुरबा बाल मंदिर, तकियापारा मैदान, शनिचरी बाजार पुराना निगम कार्यालय एवं पुलिस ग्राऊण्ड को चिन्हित किया गया है. साथ ही पसरा व्यवसाय टीबी हॉस्पिटल एवं पार्किंग स्थल में संचालित किया जावेगा। अस्थायी फटाका दुकान जिला प्रशासन द्वारा चयनित स्थल गवर्मेन्ट स्कूल में लगाया जा रहा है। जिसके लिए आयुक्त ने सभी फटाका व्यवसायियों के अलावा सभी व्यवसायियों से अपील कर कहा है कि अपने दुकानों में दुर्घटना रोके जाने हेतु सीज फायर, रेत एवं अग्नि के सुरक्षा के साधन रखे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news