बस्तर

संसदीय सचिव की अनुशंसा पर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में संवरेगी देव गुडिय़ा
26-Oct-2021 8:44 PM
  संसदीय सचिव की अनुशंसा पर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में संवरेगी देव गुडिय़ा

सीएम ने दी कैंपा मद से 5-5 लाख की मंजूरी

जगदलपुर, 26 अक्टूबर। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं वन मंत्री  मोहम्मद अकबर सूदूरवर्ती वन क्षेत्र कोलेंग के तीन देव गुडिय़ों कांदानार में तीन देवगुड़ी एवं छिंदगुड़ में एक एवं मुण्डागढ़ में एक देवगुड़ी के संवर्धन एवं संरक्षण के लिए कैम्पा मद से पांच-पांच लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की है,

विदित हो कि राज्य की संवेदनशील सरकार द्वारा आदिवासी संस्कृति और देव स्थानों को संरक्षित एवं संवर्धित करने के लिए देव गुडिय़ों का संवर्धन किया जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आदिवासी संस्कृति को संरक्षित करने के विशेष निर्देश दिए हैं, इसी कड़ी में विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन की अनुशंसा पर कांगेर घाटी नेशनल पार्क से लगे संवेदनशील एवं अपने विशिष्ट आदिम संस्कृति के लिए विख्यात कोलेंग क्षेत्र के चार ग्राम पंचायत में आठ देव गुडिय़ों के संवर्धन के लिए 40 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।

 इस अवसर पर कोलेंग क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोलेंग, कांदानार, छिंदगुड एवं मुण्डागढ के ग्रामीणों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व वन मंत्री मोहम्मद अकबर एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश की संवेदनशील सरकार के द्वारा आदिवासी संस्कृति को संरक्षित करने के लिए जो कार्य किया जा रहा है उसके लिए हम आभारी हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news