जान्जगीर-चाम्पा

समूह ने बनाए दीपावली पूजा स्पेशल सामग्री, एसडीएम ने किया उद्घाटन
27-Oct-2021 5:40 PM
समूह ने बनाए दीपावली पूजा स्पेशल सामग्री, एसडीएम ने किया उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सक्ती, 27 अक्टूबर।
जनपद पंचायत सक्ती अंतर्गत आने वाले अग्रणी संकुल संगठन जेठा के स्व सहायता समूह के सदस्यों द्वारा हस्तनिर्मित दीपावली पूजा स्पेशल सामग्री इंस्टॉल का उद्घाटन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  सक्ती आईएएस रेना जमील के द्वारा फीता काटकर किया गया, इससे पहले सहायक विकास विस्तार अधिकारी जनपद पंचायत सक्ती अन्नपूर्णा कसेर की अगुवाई में समूह के सभी सदस्यों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती रेना जमील को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

समूह के द्वारा तालियों की करतल ध्वनि से अपनी परंपरा अनुरूप एसडीएम रेना जमील का स्वागत किया। इसके पश्चात  हस्त निर्मित दीपावली पूजा सामग्री स्टाल में सरस्वती मां एवं भारत मां के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए पूजा अर्चना की एवं विधिवत स्टॉल का उद्घाटन किया।

उन्होंने स्टाल में विभिन्न प्रकार के समूह के द्वारा बनाए गए पूजा सामग्री आकर्षक थाली मिठाइयां हस्तनिर्मित आर्टिफिशियल ज्वेलरी एवं मिट्टी द्वारा बनाया गया खिलौने दीपावली में पूजा स्थल पर प्रयोग आने वाले दिए सहित अन्य सामग्रियों के संबंध में समूह के द्वारा जानकारी ली गई, वहीं जब समूह के सदस्यों ने कहा कि यह सभी सामग्री हमने अपने घरों में ही बनाई है। तब एसडीएम ने उत्साहित होते हुए सभी से आग्रह किया कि दीपावली स्पेशल पूजा सामग्री स्टॉल में अधिक से अधिक नागरिक पहुंचकर यहां खरीदारी कर समूह के महिलाओं बहनों को प्रोत्साहित करें।

उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण अंचल के महिलाओं को रोजगार देने के लिए शासन विभिन्न योजना चला रही है। साथ ही साथ समूह के महिलाओं के द्वारा इस तरह  किए जा रहे प्रयास प्रशंसनीय है और इन्हें सभी का सहयोग प्राप्त होना चाहिए। दीपावली स्पेशल पूजा सामग्री स्टाल में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रेना जमील को अपने पास पाकर जहां स्व सहायता समूह की महिलाएं उत्साहित दिखाई दी। वहीं इस कार्यक्रम में जनपद पंचायत सभापति मधु प्रदीप राठौर सहायक विकास विस्तार अधिकारी जनपद पंचायत सक्ती सुश्री अन्नपूर्णा कसेर तथा बड़ी संख्या में महिला स्व सहायता समूह के सदस्य शामिल हुए।

26 अक्टूबर से 4 नवंबर तक स्टॉल
केंद्र एवं छत्तीसगढ़ सरकार की अनेक ऐसी योजनाएं हैं जिससे अब ग्रामीण अंचल की महिलाएं स्वावलंबी होने लगे हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण अग्रणी संकुल संगठन जेठा के स्व सहायता समूह द्वारा हस्तनिर्मित दीपावली पूजा स्पेशल सामग्री स्टॉल 26 अक्टूबर दिन मंगलवार से 4 नवंबर गुरुवार तक लगाया जाएगा । ज्ञात हो कि जनपद पंचायत के एन आर एल एम शाखा में स्व सहायता समूह का पंजीयन होता है एवं समूह को विभिन्न तरह के रोजगार देने के लिए शासन कई तरह की योजनाएं संचालित कर रही है। इसी योजना के तहत ग्रामीण महिलाओं के द्वारा गठित अग्रणी संकुल संगठन जेठा के स्व सहायता समूह द्वारा हस्तनिर्मित दीपावली पूजा स्पेशल सामग्री स्टॉल का शुभारंभ किया गया जहां दीपावली पूजा स्पेशल सामग्री स्टाल में एक से एक आकर्षक सामग्रियों का संग्रह दिखाई दिया वही इसके लिए अग्रणी संकुल संगठन जेठा के द्वारा सक्ती शहर एवं ग्रामीण अंचल के नागरिकों से  दीपावली पूजा स्पेशल सामग्री स्टॉल में सामग्री खरीदने निवेदन किया है।

दीपावली स्पेशल सामग्री स्टाल में मिट्टी के दिये, महालक्ष्मीजी की मूर्ति, डोरिमान, पोकीमॉन, मिक्कीमाऊस के गुल्लक, गुडिय़ा, पूजा सामाग्री, दिया बाती, गृहसज्जा सामाग्री, झूमर, धान के झूमर, पैरदान, श्रृंगार के सामान, चावल आटा, खीर के लिए चावल, छत्तीसगढ़ी कलेवा, बूंदी लड्डू मगज लडडू अन्य मिठाई, नमकीन, मिक्सचर,लक्ष्मी गणेश के फोटो, पूजा थाली, रंगीन  सुसज्जित मिट्टी के दिये ,कलश अगरबत्ती, फिनाइल, वाशिंग पॉवडर, ज्वैलरी , साड़ी, चूडिय़ां, बड़ी बिजोरी पापड़ आदि सामग्री महिला स्व सहायता समूह के द्वारा बनाया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news