दुर्ग

नपा सामान्य सभा में कई मुद्दों पर चर्चा
27-Oct-2021 5:41 PM
नपा सामान्य सभा में कई मुद्दों पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 27 अक्टूबर।
नगर पालिका परिषद कुम्हारी की सामान्य सभा की बैठक अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर की अध्यक्षता में  मंगलवार को   पालिका सभागार के  सभा कक्ष में आहुत की गई, जिसमें 12 से भी अधिक विकास कार्यों पर समीक्षा की गई तथा नए विकास कार्यों को भी शामिल कर प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति पर विचार किया गया।

सर्वप्रथम 14 वें वित्त आयोग अंतर्गत ठोस अपशिष्ट कार्य हेतु कम्पोस्टिंग मशीन क्रय किये जाने बाबत लागत पर  विचार किया गया। जिम स्थापना कार्य हेतु निर्णय पारित, टोल प्लाजा से ऑक्सीजन कंपनी तक सीसी नाली निर्माण, सतनाम भवन के पास सामुदायिक भवन निर्माण अंग्रेजी माध्यम स्कूल जजंगिरी में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, वार्ड 14 में सीवर लाइन कार्य, जीई रोड टोल प्लाजा स्थित दुकानो का जीर्णोद्धार कार्य हेतु एवं विद्युतीकरण ट्यूबलर पोल स्थापना कार्य, महामाया मंदिर परिसर में भवन निर्माण कार्य हेतु समय वृद्धि एवं अतिरिक्त व्यय, नगर पालिका परिषद के नवीन कार्यालय भवन में भूतल पार्किंग को निकाय राजस्व आय में वृद्धि किये जाने हेतु राष्ट्रीयकृत बैंक संस्थाओं को किराए पर दिए जाने बाबत विचार एवं निर्णय किया गया।

 सामान्य सभा में आईडीएसएमटी योजना अंतर्गत टोल प्लाजा स्थित व्यवसायिक परिसर में दुकान क्रमांक 8, 11, 13, 16, 19, 20, 22, 28, 32, 38, को निरस्त किये जाने बाबत विचार एवं निर्णय करते हुए संबंधित बकायादारों को सूचित किया जाना तथा भवन की राशि जमा कराने हेतु सूचना जारी किए जाने हेतु निर्णय लिया गया।

बैठक में दीपावली पर्व पर पटाखा व्यापारियों की समस्याओं विशेषकर करवृद्धि के सम्बन्ध में पार्षद सुधाकर त्रिपाठी द्वारा ध्यानाकर्षित कराए जाने पर पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ने भी अपनी सहमति जताई और कहा कि कोरोना संक्रमण से उपजी आर्थिक समस्याओं के कारण महंगाई को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष दस प्रतिशत कर वृद्धि नहीं किया जाएगा, जिस पर सभी जनप्रतिनिधियों ने अपना समर्थन दिया।  

उपाध्यक्ष के रवि कुमार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी जितेंद्र कुशवाहा, पार्षद मनहरण यादव, थनेश पटेल, प्रमोद सिंह राजपूत, ओमनारायण वर्मा, प्रमोद चंद्राकर, यूजेन्द्र साहू, नेता प्रतिपक्ष लोकेश साहू, राकेश कुर्रे, महेश सोनकर, सुधाकर त्रिपाठी, विनोद बंजारे, ओमकार मारकंडे, जानकी धु्रव, नीतू रावते, ललिता धु्रव, लता खैरवार, शांति टंडन, सती यादव, कुमारी निषाद, विष्णु देवांगन उत्तम पटेला, ललित राजपूत, अशोक साहू एवं सांसद प्रतिनिधि मनोज वर्मा आदि उपस्थित हुए।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news