सरगुजा

लापरवाही, सफाई सुपरवाइजर निलंबित, बिना अनुमति अवकाश नहीं लेने के निर्देश
27-Oct-2021 8:01 PM
लापरवाही, सफाई सुपरवाइजर निलंबित, बिना अनुमति अवकाश नहीं लेने के निर्देश

सफाई व्यवस्था में सुधार करने क्विक रिस्पांस टीम का गठन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 27 अक्टूबर।
नगर पालिक निगम, अम्बिकापुर के डाटा सेंटर में 25 अक्टूबर को कलेक्टर के द्वारा दीपावली पर्व एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तैयारी के संबंध में नगर निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं एस.एल.आर.एम. की सफाई दीदीओं की समीक्षा बैठक ली गई।

बैठक में सहायक कलेक्टर एवं आयुक्त, नगर पालिक निगम, अम्बिकापुर द्वारा सफाई कार्य में लापरवाही करने वाले वार्ड क्रमांक 17 रैदास वार्ड एवं वार्ड क्रमांक 18 गुरु घासीदास वार्ड के वार्ड सुपरवाइजर मनबहाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, साथ ही आयुक्त के द्वारा यह निर्देशित किया गया कि कोई भी कर्मचारी बिना अनुमति अवकाश पर नहीं रहेंगे तथा सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित सफाई सुपरवाइजर जिम्मेदार होंगे।

सफाई व्यवस्था में और सुधार करने हेतु नगर के चारों जोन में क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया गया है, जो अपरान्ह 3 से रात्रि 8 बजे तक सफाई की शिकायत प्राप्त होने पर शिकायत का त्वरित निराकरण करेंगे। संबंधित वार्ड का कोई भी व्यक्ति उक्त नंबर पर फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। गठित रिस्पांस टीम प्रभारी एवं जोन क्रमांक 1 में किशन लाल मो. 8827320062 वार्ड क्रमाक 24,25,29,31,32,33,34,35,42, 43,44,45 के निवासी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसी प्रकार जोन क्रमांक क्रमांक 2 के प्रभारी शाहरूख मो, 8339569512 पर वार्ड क्रमांक 13,22,23,36,37,38,39,40,41, 46,47,48,जोन क्रमांक क्रमांक 3 के प्रभारी तहसील राम 877060507 पर 6,15,16,17,18,19,20,21,26,27,28,30 एवं जोन क्रमांक 4 के प्रभारी वशी अख्तर मो,9669954001 से संपर्क कर वार्ड क्रमांक 1,2,3,4,5,7,8,9,10,11,12,14 के निवासी शिकायत कर सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news