बस्तर

स्व सहायता समूह, कुम्हार व छोटे कारीगरो से नहीं लिए जाएंगे कोई शुल्क, सुविधाजनक विक्रय की होगी व्यवस्था
27-Oct-2021 9:57 PM
स्व सहायता समूह, कुम्हार व छोटे कारीगरो से नहीं लिए जाएंगे कोई शुल्क, सुविधाजनक विक्रय की होगी व्यवस्था

जगदलपुर, 27 अक्टूबर। दीपावली त्यौहार के लिए मिट्टी के दिये एवं अन्य सामग्री तैयार करने वाले कुम्हार, स्वसहायता समूह एवं छोटे कारीगरों से कोई कर या शुल्क वसूल नहीं की जाएगी और उन्हें स्थानीय स्तर पर अपने सामग्री के विक्रय के लिए सुविधा एवं प्रोत्साहन दिया जाएगा।    
 
 कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रजत बंसल द्वारा जारी आदेशानुसार दीपावली त्यौहार के अवसर पर जिले के समीपस्थ एवं दुरस्थ ग्रामों से मिट्टी के बर्तनों का व्यवसाय करने वाले कुम्हार तथा ग्रामीण जो विक्रय के लिए नगरीय क्षेत्रों, नगरपालिका निगम, नगरपालिका परिषद, नगर पंचायत एवं कस्बाई क्षेत्रो में अपना माल लेकर आते हंै। यह व्यवसाय क्षेत्रीय परम्परा से जुड़ा होने के साथ-साथ व्यापक पर्यावरणीय हित में भी है। दीपावली पर्व इस व्यवसाय से जुड़े व्यक्तियों के जीविकोपार्जन के साथ-साथ उनके घर परिवार की आर्थिक दशा सुधारने से जुड़ा धर्नाजन का छोटा माध्यम भी है। इस लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा निर्देशित किया गया है कि कुम्हारों स्वसहायता समूहों, छोटे कारीगरों से कोई भी कर या शुल्क नही लिया जाए एवं उन्हे स्थानीय स्तर पर पूर्ण सहयोग एवं आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी जाए।  अत: शासन के निर्देशानुसार स्थानीय स्तर तैयार सामाग्रियों के सुविधाजनक विक्रय की व्यवस्था की जायेगी एवं कोई कर या शुल्क वसूल नही किया जाएगा। इस निर्देश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने कहा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news