धमतरी

शिक्षकों ने नहीं मिला वेतन, बीईओ कार्यालय घेरा
10-Nov-2021 5:45 PM
शिक्षकों ने नहीं मिला वेतन, बीईओ कार्यालय घेरा

दो दिवस के भीतर वेतन जमा नहीं होने पर उग्र कदम उठाएंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 10 नवंबर।
वनांचल ब्लॉक नगरी के  लगभग 500 शिक्षकों को दिवाली जैसे महापर्व में भी वेतन नहीं दिया गया। दस अक्टूबर तक स्थिति में भी शिक्षकों का वेतन जमा नहीं होने पर नगरी विकासखंड के सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विकासखंड शिक्षाधिकारी कार्यालय का घेराव कर बीईओ कार्यालय के सामने घंटेभर तक नारेबाजी किये। उन्होंने चेतावनी दी कि आगामी दो दिवस के भीतर वेतन जमा नहीं होने की स्थिति में शिक्षकों के द्वारा उग्र कदम उठाया जाएगा, जिसकी पूरी जवाबदारी विकासखण्ड शिक्षाधिकारी नगरी की होगी।  

ज्ञात हो कि डीईओ धमतरी द्वारा  21 तारीख तक कोषालय में वेतन देयक प्रस्तुत करने हेतु सभी आहरण संवितरण अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में निर्देश था और 4 तारीख की स्थिति में वेतन नही मिलने से कार्रवाई की बात कही गयी थी, किंतु नगरी विकासखंड शिक्षाधिकारी ने 29 तारीख को कोषालय में  वेतन देयक जमा किया गया। बीईओ नगरी के लेट लतीफी का भुगतान नगरी विकासखंड के 500 शिक्षकों को उठाना पड़ा।
 


अन्य पोस्ट