बेमेतरा

प्रदेश सरकार विलुप्त हो रही, प्राचीन परंपराओं को पुनर्जीवित कर रही-छाबड़ा
11-Nov-2021 4:55 PM
प्रदेश सरकार विलुप्त हो रही, प्राचीन परंपराओं को पुनर्जीवित कर रही-छाबड़ा

बेमेतरा विधायक ने 60 लाख की तीन सुगम सडक़ योजना का किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 11 नवंबर।
विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डगनिया (ब), बहेरघट, बहिंगा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित भूमिपूजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में विधायक आशीष छाबड़ा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

इस दौरान उन्होंने 60 लाख लागत के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। जिसमें सुगम सडक़ योजना अंतर्गत स्वीकृत मुख्य मार्ग से प्राथमिक शाला भवन डगनिया (ब) पहुंच मार्ग 20 लाख, अमोरा, संडी मुख्य से बहेरघट बस्ती पहुंच मार्ग 20 लाख, अमोरा, संडी मुख्य से बहिगा बस्ती पहुंच मार्ग 20 लाख रुपए का निर्माण होना है।

इस दौरान ग्राम बहिंगा सरपंच कुमारी बाई निषाद, बहेरघट सरपंच धनेश्वरी यादव ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। विधायक ने सभी का कांग्रेसी गमछा पहनकर स्वागत किया।
इस अवसर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा विलुप्त होती जा रही प्राचीन ग्रामीण परंपराओं का पुनर्जीवित करने का कार्य किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ देश का एकमात्र ऐसा राज्य है जहां गोबर खरीदी जैसी अनूठी योजना चलाई जा रही हैै। गोधन न्याय योजना पशुपालकों के हित में लिया गया ऐसा निर्णय है जिससे उन्हें वित्तीय मदद के साथ-साथ रोजगार भी मिल रहा है और वे आर्थिक रूप से सुदृढ़ हो रहे है। गोधन न्याय योजना एक बहुआयामी योजना है जिससे बहुत सारे उद्देश्यों की पूर्ति हो रही है ।

प्रदेश की आत्मा गांवों में बसती है
विधायक ने कहा कि प्रदेश की आत्मा गांवों में बसती है। ग्रामीण अंचलों की समुचित विकास कांग्रेस सरकार प्रतिबद्ध है ।

इस अवसर पर बंसी पटेल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, हीरादेवी वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला, नवाज मो.खान उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला, टी.आर साहू सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा, प्रवीण शर्मा, मौजीराम साहू विधायक प्रतिनिधि, कविता साहू अध्यक्ष जिला महिला कांग्रेस, दरबारी राम साहू सदस्य जनपद पंचायत बेरला, मोहित साहू, कुमारीबाई निषाद सरपंच बहीगा,धनेश्वरी यादव सरपंच बहेरघट, मोतिमबाई साहू सरपंच डगनिया (ब) सहदेव साहू सरपंच साल्धा, गणेश राम साहू, होमलाल साहू, टीकाराम साहू,नेहा सुराना, तारण निर्मलकर, छगन साहू, मनोज साहू, बोधन साहू आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news