जान्जगीर-चाम्पा

40 वर्षों से अनवरत हो रहा है कार्तिक रामायण
11-Nov-2021 6:19 PM
40 वर्षों से अनवरत हो रहा है कार्तिक रामायण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सक्ती, 11 नवंबर।
कहते हैं भगवान की भक्ति में वह शक्ति है जिससे सभी कार्य संभव हो जाते हैं ऐसी ही भक्ति का उदाहरण के रूप में नगर पालिका सक्ती सीमा क्षेत्र वार्ड क्रमांक 3 राजापारा में विगत 40 वर्षों से अनवरत कार्तिक रामायण का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा रहा है। लोग इसे ईश्वर कृपा मानकर इसे निरंतर जारी रखे हुए हैं।

ज्ञात हो कि राजापारा में 7 नवंबर दिन रविवार को कार्तिक रामायण का आयोजन प्रारंभ किया गया जिसका समापन 19 तारीख को रात्रि भर रामायण भजन कीर्तन के आयोजन के साथ संपन्न होगा, जहां 20 तारीख को चढ़ोतरी एवं प्रसाद वितरण के साथ कार्तिक रामायण का यह श्रद्धा भक्ति एवं आस्था पूर्वक मनाया जाने वाला धार्मिक आयोजन संपन्न होगा वहीं इस संबंध में राजापारा निवासी परस यादव ने बताया कि प्रत्येक दिवस महिलाओं और बच्चों के द्वारा रामायण की आरती की जाती है वही रामायण मंडली के द्वारा रामायण कथा के साथ-साथ भजन किया जाता है इस आयोजन में मोहल्ले वासी बढ़ चढक़र हिस्सा लेते हैं एवं कार्यक्रम के दौरान सभी भक्ति में लीन होकर देर रात्रि तक रामायण एवं भजन कीर्तन का आनंद लेते हैंं। जहां कार्तिक रामायण के आयोजन को पूरे नगर वासियों का सहयोग प्राप्त होता है, वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए परस यादव कृष्ण कुमार देवांगन गोरख यादव गिरधर प्रधान महादेव धीवर शंकर धीवर रोहित प्रधान एस एस पैकरा तीज राम केवट प्रमोद देवांगन गोपाल देवांगन एवं मोहल्ले वासी तन मन धन से सहयोग करते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news