बीजापुर

बीजापुर ब्लॉक के 39 केंद्रों में हुई राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे परीक्षा
12-Nov-2021 10:22 PM
बीजापुर ब्लॉक के 39 केंद्रों में हुई राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे परीक्षा

बीजापुर, 12 नवंबर। राष्ट्रीय स्तर पर बच्चों के अकादमिक प्रतिभा की जांच हेतु बीजापुर में (एनएएस) राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें 39 परीक्षा केंद्रों में बच्चों ने हिस्सा लिया।

 

हर तीसरे साल राष्ट्रीय स्तर से आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में कक्षा तीसरी, कक्षा पांचवी, कक्षा आठवीं व कक्षा दसवीं के स्कूली बच्चों का आंकलन किया गया। आंकलन में स्कूलों का चयन रैंडम पैटर्न से कर परीक्षा आयोजित की गई। ऑब्जर्वर तथा वीक्षक नियुक्त कर टेस्ट ओएमआर शीट के जरिये किया गया। इस टेस्ट के माध्यम से बच्चों की उपलब्धि का आंकलन राष्ट्रीय स्तर पर किया जाकर जिले और राज्य की रैंकिंग सुनिश्चित होती है। बीजापुर ब्लॉक में सभी 39 केंद्रों में टेस्ट का आयोजन सफलता पूर्वक निर्विघ्न रूप से किया गया।

बीईओ मो.जाकिर खान ने शासकीय उ मा वि बीजापुर , कन्या उ मा वि बीजापुर, उमावि धनोरा, उमावि तोयनार, पोटा केबिन तोयनार, चावरा स्कूल दुगोली, पोटा केबिन नैमेड, उमावि नैमेड का दौरा कर राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे परीक्षा का अवलोकन किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news