कोरिया

तीन गांवों में बंटवारे के 45 प्रकरण निराकृत
13-Nov-2021 8:38 PM
तीन गांवों में बंटवारे के 45 प्रकरण निराकृत

राजस्व मामलों में तेजी से सुनवाई, गांव-गांव में शिविर

बैकुण्ठपुर, 13 नवंबर। कलेक्टर कोरिया श्याम धावड़े के राजस्व मामलों के त्वरित निराकरण के आदेश के बाद जिले में राजस्व का पूरा अमला लक्ष्य बनाकर मैदान कूद पड़ा है। आज ग्राम सलका में आयोजित शिविर में बंटवारे के 45 प्रकरण पर 121 किसानों को किसान पुस्तिका प्रदान की गई। अनुविभागीय अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ठाकुर व तहसीलदार मनहरण सिंह राठिया की उपस्थिति में शिविर में ही नए आवेदन भी प्राप्त किये गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज तीन ग्रामों में मुनादी करवाकर राजस्व संबंधित मामलों पर आवेदन प्राप्त किये गए जिसमे बटवारे के 25 सीमांकन के 15, किसान पुस्तिका के 03 व वनाधिकार के 45 व 11 अन्य सहित कुल 101 नए आवेदन प्राप्त किये गए।
 
विदित हो कि सम्पूर्ण कोरिया जिले में इन दिनों अभियान चलाकर राजस्व मामलों पर सुनवाई की जा रही है। आज शिविर के दौरान शिविर स्थल मनसुख में तहसीलदार बैकुंठपुर एम. एस. राठीया, नायब तहसीलदार नीलिमा लकड़ा, नायब तहसील दार भुवनेश्वर, आरआई सज्जन सिंह, हल्का पटवारी राम देव, आशा भगत, सूर्या उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news