धमतरी

आजादी अमृत महोत्सव, छात्र-छात्राओं एवं युवाओं ने निकाली जागरूकता रैली
15-Nov-2021 5:12 PM
आजादी अमृत महोत्सव, छात्र-छात्राओं एवं युवाओं ने निकाली जागरूकता रैली

पैन इंडिया अवेयरनेस एन्ड आउटरीच अभियान का समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 15 नवंबर।
देश की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आदिवासी विकासखंड नगरी में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत नालसा एवं सालसा के निर्देशानुसार जिला सत्र न्यायाधीश धमतरी डॉ. सुधीर कुमार एवं कलेक्टर धमतरी  पीएस एल्मा के मार्गदर्शन में पैन इंडिया अवेयरनेस एन्ड आउटरीच अभियान के अंतर्गत  8 नवंबर से प्रारंभ हुए विविध कार्यक्रम का समापन बाल दिवस 14 नवम्बर को व्यवहार न्यायालय नगरी में न्यायाधीश भावेश कुमार वट्टी के मुख्य आतिथ्य तथा विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक सम्पन हुआ।

इस अवसर पर नगरी ब्लॉक के स्काउट-गाइड के छात्र-छात्राओं,शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं स्थानीय नागरिकों के द्वारा न्यायालय परिसर से ग्राम देवपुर तक न्यायाधीश भावेश कुमार वट्टी एवं बीईओ सतीश प्रकाश सिंह की उपस्थिति में जागरूकता रैली निकाली गई । जागरूकता रैली में सम्मिलित छात्र-छात्राओं एवं युवाओं के द्वारा उत्साहपूर्वक देशभक्तिपूर्ण, आजादी के अमृत महोत्सव के नारे, विधिक जागरूकता एवं कोरोना सम्पूर्ण टीकाकरण जागरूकता के नारे लगाए गए। समापन अवसर पर न्यायाधीश भावेश कुमार वट्टी ने विद्यार्थियों को न्यायालय परिसर का भ्रमण करवा कर, भारत के कानूनों एवं विधिक संबंधी जानकारी बताकर प्रेरित किया।

इस अवसर पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह ने छात्र-छात्राओं को देश की आजादी के अमृत महोत्सव का महत्व बताते हुए श्रेष्ठ नागरिक कर्तव्यों का पालन करने के आह्वान किया। बीईओ सतीश प्रकाश सिंह ने पैन इंडिया अवेयरनेस एंड आउटरीच अभियान में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने वाले सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा कर छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम में प्राचार्य पी सी झा, पैरा लीगल वालंटियर्स सुरेश कुमार साहू, सी पी महिलांगे, न्यायालय कर्मचारी बी आर सूर्यवंशी, रामेश्वर देवांगन, मुल्कराज साहू, आरक्षक द्वय हरिशंकर सिन्हा, जितेंद चंद्राकर, नगर सैनिक द्वारिका साहू, स्काउट सचिव दुधेश्वर नाथ साहू, व्याख्याता तुलसी धु्रव, संकुल समन्वयक अतुल धु्रव, स्काउट मास्टर हेमंत जांगड़े, शशि बंसोड़, वंदना सोम, गायत्री बोदले, शेष कुमारी साहू, लता चाणक्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं, स्काउट-गाइड के छात्र-छात्राएं, युवाओं सहित नागरिकगण उपस्थित थे।

कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन प्राचार्य एस के प्रजापति द्वारा किया गया। इसी प्रकार 14 नवम्बर को बाल दिवस के अवसर पर लोगों को कोरोना सम्पूर्ण टीकाकरण अभियान हेतु जागरूक करने की दृष्टिकोण से नगरी में सभी शासकीय, अशासकीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या नगरी से नगर भ्रमण करते हुए आजादी का अमृत महोत्सव तथा कोरोना सम्पूर्ण टीकाकरण अभियान पर आधारित जागरूकता रैली निकाली गई। कोरोना सम्पूर्ण टीकाकरण जागरूकता रैली में बीईओ नगरी सतीश प्रकाश सिंह, प्राचार्य द्वय एस के प्रजापति, पी सी झा , संकुल समन्वयक लोमस साहू, उमेश सोम सहित स्कूली छात्र-छात्राएं, स्काउट-गाइड के बच्चे, शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news