कांकेर

रायपुर से विशाखापटनम इकोनामिक कॉरिडोर का होगा निर्माण
15-Nov-2021 7:03 PM
रायपुर से विशाखापटनम इकोनामिक कॉरिडोर का होगा निर्माण

कांकेर, 15 नवंबर। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण भारतमाला परियोजना अंतर्गत रायपुर से विशाखापटनम तक इकोनामिक कॉरिडोर का निर्माण का कार्य उच्च प्रथामिकता के साथ किया जाना प्रस्तावित है। परियोजना हेतु कांकेर जिले के अनुविभाग कांकेर अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं सक्षम भू-प्राधिकारी, भू-अर्जन के माध्यम से राष्ट्रीय राजमार्ग 1956 के तहत की जा रही है।

कलेक्टर चन्दन कुमार द्वारा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण भारतमाला परियोजना अंतर्गत रायपुर से विशाखापटनम तक इकोनामिक कोरिडोर निर्माण में आने वाली कांकेर जिले के अनुभाग कांकेर अंतर्गत संबंधित ग्रामों के प्रभावित खसरा नंबर के भूमि की खरीद बिक्री, व्यपर्वतन, बटांकन आदि की कार्यवाही पर आगामी आदेश पर्यन्त अस्थाई रूप से प्रतिबंधित किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news