धमतरी

कल डीईओ कार्यालय का घेराव
16-Nov-2021 5:03 PM
कल डीईओ कार्यालय का घेराव

नगरी, 16 नवंबर। विकासखंड  नगरी में जांच के नाम पर विकासखंड शिक्षाधिकारी नगरी एवं जांच अधिकारी प्राचार्य हाई स्कूल देवपुर के द्वारा किए जा रहे  जांच फर्जीवाड़ा फर्जीवाड़ा के खिलाफ 17 नवंबर को जिला शिक्षा कार्यालय धमतरी का घेराव किया जाएगा।

बैठक में बताया गया कि नगरी विकासखंड में  जांच के नाम पर फर्जीवाड़ा व शासन को गुमराह कर कूटरचित जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत कर संगठन के पदाधिकारियों को परेशान किया जा रहा है,जिसके विरोध में पूर्व में जिले के चारों विकासखंड में अनुविभागीय अधिकारी के   माध्यम से राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव,शिक्षा सचिव, संचालक स्कूल शिक्षा विभाग एवं जिलाधीश धमतरी को ज्ञापन सौंपा जा चुका है, चूंकि आज पर्यंत उक्त मामले में किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही होने पर जिला संगठन के द्वारा बैठक आहूत किया गया जिसमें  कल जिले के सैकड़ो शिक्षक कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जिलाशिक्षाधिकारी कार्यालय का घेराव किया जाना है।

बैठक के जिलाध्यक्ष डॉ.भूषणलाल चंद्राकर,प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक,जिला उपाध्यक्ष आर.डी.साहू,ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र कौशल,रमेश यादव,गेवाराम नेताम,दिनेश साहू,महिला जिला प्रभारी श्रीमती बी.यदु,टीकमचंद सिन्हा,तोमल साहू,कैलाश सोन,ज्ञानेश्वर सिन्हा,कैलाश साहू, दीना पांडे,गायत्री सेवता,पार्वती ध्रुव,राहुल सिंह नेताम ,नरेश साहू,रामप्रसाद नाग,रूपवती पटेल,टीकाराम सिन्हा,उषाकिरण गजपाल एवं जिले के अन्य कई शिक्षक-शिक्षिकायें शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news