कांकेर

बाल सुरक्षा सप्ताह शुरू, हो रहे कई आयोजन
16-Nov-2021 5:57 PM
बाल सुरक्षा सप्ताह शुरू, हो रहे कई आयोजन

कांकेर, 16 नवंबर। जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस उत्तरबस्तर कांकेर द्वारा मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष सरोज ठाकुर, कार्यक्रम के अध्यक्ष शलभ कुमार सिन्हा पुलिस अधीक्षक कांकेर, विशिष्ट अतिथि आर.पी. मिरे जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कल्पना ध्रुव अनुविभागीय दण्डाधिकारी, किशन टंडन क्रांति जिला कार्यक्रम अधिकारी, रीनालारिया बालसंरक्षण अधिकारी, भुवन जैन ब्लाक शिक्षा अधिकारी कांकेर अमित बघेल चाईल्डलाईन जिलासमन्वयक व अन्य गणमान्य नागरिक की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर बालदिवस के उपलक्ष्य में देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस नरहर देव हायरसेकेण्डरी स्कूल मैदान मे आयोजित कार्यक्रम में केक काटकर हर्षोल्लास से बाल सुरक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ कर ंकिया गया।

बाल सुरक्षा कार्यक्रम के अनुभाग नोडल अधिकारी डॉ. चित्रा वर्मा अनुविभागीय अधिकारी कांकेर ने बालक-बालिकाओं पर  घटित होने वाले अपराध के संबंध में सतर्क रहने एवं अपराध की सूचना अपने वरिष्ठ एवं परिजनो ंको देने के संबंध में संक्षिप्त जानकारी देते हुए संपूर्ण जिले में एक सप्ताह तक बाल सुरक्षा सप्ताह चलाये जाने की जानकारी दी गयी।

कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे शलभ कुमार सिन्हा पुलिस  अधीक्षक कांकेर ने उपस्थित बालक बालिकाओ ंको संक्षिप्त संबोधन में गुडटच एवंबेडटच के संबंध में जानकारी देते हुए उज्जवल भविष्य के प्रति सजग होकर अच्छे मार्गदर्षन में आगे बढ़ते हुए परिवार व देषहित में अच्छा कार्य कर देषवासियों को गौरवान्वित करने की शुभकामनाएं दी। विशिष्ट अतिथि आर.पी. मिर जिला षिक्षा अधिकारी कांकेर द्वारा उपस्थित बालक/बालिकाओं को बाल दिवस पर  शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष द्वारा जागरूकतारथ को हरी झंडी दिखा कररवाना किया गया। पुलिस  अधीक्षक कांकेर शलभकुमार सिन्हा के निर्देषनपर  एवं जिला नोडल अधिकारी गोरखनाथ बघेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में  14 नवंबर से पृथक-पृथक विषयों पर जिले के स्कूल/कालेज  एवं आम स्थानों पर जागरूकता अभियान के तहत् प्रत्येक दिवस बाल सुरक्षा के संबंध में नुक्कड़  नाटक के माध्यम से नषा के दुष्प्रभाव, बालविवाह, बालश्रम, गुडटच, बैडटच, पुलिस की कार्यप्रणाली के संबंध में थानों का भ्रमण कराया जायेगा  एवं समापन  20 नवंबर को खेलकूद, निबंध, कविता, रंगोली प्रतियोगिता के साथ मेधावी एवं उत्कृष्ट छात्रों को पुरस्कृत करते हुये समापन की जाएगी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news