दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी बचेली में दीर्घकालीन सेवा पुरस्कार वितरण समारोह
16-Nov-2021 7:50 PM
एनएमडीसी बचेली में दीर्घकालीन सेवा पुरस्कार वितरण समारोह

151 कर्मियों को सोने व चांदी सिक्के का वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 16 नवंबर। एनएमडीसी लिमिटेड बैलाडिला आयरन ओर माईन्स बचेली काम्पलेक्स में कंपनी के स्थापना दिवस के अवसर पर 15 नवंबर को बैला क्लब बचेली में दीर्घ सेवा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक पीके मजुमदार के द्वारा दीप प्रज्जवल्लन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इसमें 35 वर्ष पूर्ण कर चुके 22 कर्मियों को 20 ग्राम सोने का सिक्का, 30 वर्ष पूरा चुके को 40 कर्मियों को 10 ग्राम सोने का सिक्का प्रदान किया गया। वहीं 25 वर्ष व 20 साल पूर्ण कर चुके कर्मचारियों को क्रमश: 100 व 50 ग्राम चांदी का सिक्का वितरण किया गया। कुल 151 कर्मियों को पुरस्कार दिया गया।

 पीके मजुमदार ने कंपनी की स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि आज कर्मचािरयों की मेहनत के बल पर ही कंपनी ने देश में इतनी तरक्की है। साल दर साल हमने उत्पादन के नये आयामों को प्राप्त किया है।                 

गौरतलब है कि वर्तमान में देश की नवरत्न कंपनी एनएमडीसी की स्थापना 15 नवंबर 1958 को हुई थी। यह लौह अयस्क कंपनी है जो दंतेवाड़ा के बैलाडीला क्षेत्र में आयरन ओर का उत्पादन करती है। यहां बचेली व किंरदुल नाम से दो परियोजना है जहां वर्तमान में 5 निक्षेप संचालित हंै।

इस दौरान उत्पादन महाप्रबंधक बी. वेंकटश्वर्लु, कार्मिक से उपमहाप्रबंधक धर्मेन्द्र आचार्य, जी. गणपत, सीएसआर उपमहाप्रबंधक सुनील उपाध्याय, आई विभाग महाप्रबंधक पदमनाभम नाईक, एमएंडएस विभाग से रविन्द्र नारायण, विघुत महाप्रबंधक संजय बासु, सामाग्री महाप्रबंधक विजया भास्कर,  खनन विभाग से बीएस कोसमा,, सिविल से एमएम अग्रवाल, एसके पांडे, वित्त विभाग से विजय द्विवेदी, कार्मिक से वरिष्ठ प्रबंधक दीपक पॉल, श्रमिक संघ से आशीष यादव, रवि मंडल, अशोक नाग, धीरज राणा, सुखबीर सिंह चौहान, व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news