राजनांदगांव

कांग्रेस नेता खुर्शीद पर आपराधिक मामला दर्ज करने पुलिस को ज्ञापन
17-Nov-2021 6:28 PM
कांग्रेस नेता खुर्शीद पर आपराधिक मामला दर्ज करने पुलिस को ज्ञापन

जिलाध्यक्ष मधुसूदन के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस से लिखित शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 17 नवंबर। कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद पर हिन्दुत्व को लेकर दिए गए विवादित बयान के विरोध में राजनांदगांव के भाजपा नेताओं ने कोतवाली पुलिस से आपराधिक मामला दर्ज करने की शिकायत की है। पुलिस से भाजपा नेताओं ने कहा कि खुर्शीद ने अपने लिखे किताब में हिन्दुओं का अपमान किया है और हिन्दुत्व की तुलना आतंकी संगठनों से की है। इस टिप्पणी से देश के करोड़ों हिन्दुओं की भावनाएं आहत हुई है। लिखित शिकायत में कहा गया है कि खुर्शीद ने अपने किताब ‘सनराईज ओवर’ में टिप्पणी करते हुए हिन्दुत्व की तुलना आईएस और बोको हरम जैसे आतंकी संगठनों से की।

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने साधु-संतों पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा राम मंदिर के फैसले को लेकर भी खुर्शीद ने ऐतराज जताया है। इस तरह तमाम हिन्दू धर्म और हिन्दुत्व पर किए गए टिप्पणी से खुर्शीद ने देशवासियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने कहा कि सलमान खुर्शीद पर आपराधिक मामला दर्ज होना चाहिए। अपनी पुस्तक में उन्होंने कई आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भूपेश सरकार भी हिन्दुओं को अपमानित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार को चुनौती देते कहा कि यदि हिन्दुओं का मान रखती है तो पुलिस को फौरन खुर्शीद के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करने  आगे कदम उठाने चाहिए।

इस दौरान भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह, नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, आकाश चोपड़ा, कमलेश सूर्यवंशी, आशु कसार, अनुराग श्रीवास्तव, अभिषेक पांडे, सोहन साहू, आशीष जैन, सौरभ सिंह, प्रहलाद सिन्हा समेत अन्य शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news