राजनांदगांव

श्री गुरूनानक देव की जयंती पर गूंजेगा शबद कीर्तन
18-Nov-2021 12:58 PM
श्री गुरूनानक देव की जयंती पर गूंजेगा शबद कीर्तन

सिख समुदाय ने निकाली शोभायात्रा, 19 को विविध आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 नवंबर।
सिख धर्म के संस्थापक और प्रथम गुरू श्री गुरूनानक देव की 552वीं जयंती परंपरागत रूप से मनाने की तैयारी करते सिख समुदाय 19 नवंबर शुक्रवार को विविध धार्मिक आयोजन करेगा।

हर साल कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर समाज अपने प्रथम गुरू की जयंती को सिख धर्म के अनुसार मनाता है। श्री गुरूनानकदेव की जयंती के लिए गुरूद्वारे को सजाया गया है। पिछले पखवाड़ेभर से प्रभातफेरी शहरभर में निकली, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई। इससे पहले बुधवार को रागी जत्थे ने नगरकीर्तन किया। पंजप्यारों की अगुवाई में शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का सामाजिक-गैर सामाजिक वर्ग समेत अन्य राजनीतिक दल के लोगों ने स्वागत किया।

गुरूद्वारा साहेब से श्री गुरूग्रंथ साहेब की विशाल शोभायात्रा में बैंडपार्टी, घोड़े व निशान साहेब की सेवा करते लोग शामिल हुए। हर साल गुरूनानक देवजी की जयंती को प्रकाश पर्व के रूप में समाज मनाता है। 19 नवंबर को जयंती के अवसर पर पूरे दिन विविध धार्मिक आयोजन होंगे।


अन्य पोस्ट