राजनांदगांव

बेहतर कचरा प्रबंधन पर नांदगांव निगम देश में तीसरा
18-Nov-2021 2:32 PM
बेहतर कचरा प्रबंधन पर नांदगांव निगम देश में तीसरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 नवंबर।
बेहतर कचरा प्रबंधन के लिए राजनांदगांव नगर निगम को देशभर में तीसरा स्थान मिला है। हर बार की तरह इस बार फिर नगर निगम अपने सटीक प्रबंधन की बदौलत इस मुकाम पर पहुंचा है। जिसके परिणाम स्वरूप कचरे के बेहतर प्रबंधन के लिए राजनांदगांव को सीआईआई 3आर अवार्ड 2021 से नवाजा गया है और पूरे देश में राजनांदगांव नगर निगम को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। तीसरा स्थान प्राप्त होने पर गत 16 नवंबर को दोपहर 12 बजे इंटरनेशनल वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से यह अवार्ड राजनांदगांव नगर पालिक निगम को दिया गया।

ज्ञात हो कि इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए छग सहित पूरे भारत के नगर निगमों, नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों ने प्रविष्टि की थी।  जिसमें नगर निगम राजनांदगांव को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में भारत सरकार की ओर से प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार भारत सरकार प्रोफेसर के. विजय राघवन, केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के सचिव नरेश पॉल गंगवार, भारत में पोलैंड गणराज्य के राजदूत एडम बुराकोव्स्की व भारत के परमाणु उर्जा आयोग के अध्यक्ष और भारत सरकार के सचिव डॉ. अनिल काकोडकर द्वारा यह अवार्ड दिया गया। अवार्ड के लिए वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजनांदगांव से महापौर हेमा सुदेश देशमुख, निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी सहित निगम के अधिकारी जुडे थे।

तीसरा स्थान प्राप्त होने पर महापौर श्रीमती देशमुख एवं निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी सहित अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष, पार्षदों व नामांकित पार्षदों ने निगम के स्वच्छता दीदीयों व सफाई मित्रों सहित अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी है।

बेहतर कचरा प्रबंधन के लिए तीसरा स्थान प्राप्त होने पर महापौर श्रीमती देशमुख ने स्वच्छता दीदी व सफाई मित्रों का विशेष रूप से आभार व्यक्त करते कहा कि आप लोगों के मेहनत एवं कार्य के प्रति समपर्ण की भावना के कारण यह अवार्ड राजनांदगांव नगर निगम को प्राप्त हुआ है। उन्होंने नागरिकों को धन्यवाद देते कहा कि आप लोगों ने भी सफाई कर्मी व स्वच्छता दीदीयों को सहयोग दिया है, उसी का परिणाम है कि हमें उच्च स्थान प्राप्त हुआ। निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने भी सफाई मित्रों व स्वच्छता दीदीयों सहित सफाई से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई देते कहा कि आप लोगों ने एकजुट होकर परिवार की तरह समर्पित भाव से कार्य किया। जिसकी परीणति नगर निगम राजनांदगांव उच्च स्थान प्राप्त कर तीसरा स्थान मिला। उन्होंने कहा कि गत् वर्ष की तुलना में इस वर्ष आप लोगों ने अधिक मेहनत कर कार्य किया। इसी प्रकार  इस वर्ष भी मेहनत व लगन से कार्य करें। जिससे आगामी वर्ष में हमें प्रथम स्थान प्राप्त हो।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news