कोरिया

नपा चुनाव: गलत परिसीमन से कश्मकश में कोरिया कांग्रेस बैकुंठपुर और चरचा शिवपुर में होगा चुनाव, लगने वाली है आचार संहिता ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता बैकुंठपुर (कोरिया), 18 नवंबर। राज्य निर्वाचन द्वारा नगरीय निकाय चुनाव की पूरी तैयारी पूरी कर ली है और जल्द ही इसके संबंध में अधिसूचना जारी करने वाली है। इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता लग जाएगी। कोरिया जिले में बैकुंठपुर और चरचा शिवपुर नगर पालिका में चुनाव होना है, परन्तु चुनाव के बहिष्कार के बाद इसे लेकर राजनीतिक दलों के साथ लोगों में भी कोई खास दिलचस्पी नहीं देखी जा रही है, वहीं कांग्रेस के खिलाफ लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और सत्तारूढ़ सरकार द्वारा कोरिया जिले का विभाजन कर नया एमसीबी जिला बनाये जाने की घोषणा कर परिसीमन कर राजपत्र में अधिसूचना भी जारी कर दी है। जबकि कोरिया के विभाजन को लेकर विरोध शुरू हुआ तो यह प्रमुख मांग में शामिल रही कि कोरिया जिले के खडग़वां को कोरिया में ही यथावत रखा जाये, जिसे लेकर कोरिया बचाव मंच द्वारा लगातार 62 दिनों तक मुख्यालय बैकुंठपुर में क्रमिक अनशन किया और इसी बीच प्रतिनिधि
18-Nov-2021 5:08 PM
नपा चुनाव: गलत परिसीमन से कश्मकश में कोरिया कांग्रेस बैकुंठपुर और चरचा शिवपुर में होगा चुनाव, लगने वाली है आचार संहिता ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता बैकुंठपुर (कोरिया), 18 नवंबर। राज्य निर्वाचन द्वारा नगरीय निकाय चुनाव की पूरी तैयारी पूरी कर ली है और जल्द ही इसके संबंध में अधिसूचना जारी करने वाली है। इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता लग जाएगी। कोरिया जिले में बैकुंठपुर और चरचा शिवपुर नगर पालिका में चुनाव होना है, परन्तु चुनाव के बहिष्कार के बाद इसे लेकर राजनीतिक दलों के साथ लोगों में भी कोई खास दिलचस्पी नहीं देखी जा रही है, वहीं कांग्रेस के खिलाफ लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और सत्तारूढ़ सरकार द्वारा कोरिया जिले का विभाजन कर नया एमसीबी जिला बनाये जाने की घोषणा कर परिसीमन कर राजपत्र में अधिसूचना भी जारी कर दी है। जबकि कोरिया के विभाजन को लेकर विरोध शुरू हुआ तो यह प्रमुख मांग में शामिल रही कि कोरिया जिले के खडग़वां को कोरिया में ही यथावत रखा जाये, जिसे लेकर कोरिया बचाव मंच द्वारा लगातार 62 दिनों तक मुख्यालय बैकुंठपुर में क्रमिक अनशन किया और इसी बीच प्रतिनिधि

बैकुंठपुर और चरचा शिवपुर में होगा चुनाव, लगने वाली है आचार संहिता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 18 नवंबर।
राज्य निर्वाचन द्वारा नगरीय निकाय चुनाव की पूरी तैयारी पूरी कर ली है और जल्द ही इसके संबंध में अधिसूचना जारी करने वाली है। इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता लग जाएगी। कोरिया जिले में बैकुंठपुर और चरचा शिवपुर नगर पालिका में चुनाव होना है, परन्तु चुनाव के बहिष्कार के बाद इसे लेकर राजनीतिक दलों के साथ लोगों में भी कोई खास दिलचस्पी नहीं देखी जा रही है, वहीं कांग्रेस के खिलाफ लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है।

प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और सत्तारूढ़ सरकार द्वारा कोरिया जिले का विभाजन कर नया एमसीबी जिला बनाये जाने की घोषणा कर परिसीमन कर राजपत्र में अधिसूचना भी जारी कर दी है। जबकि कोरिया के विभाजन को लेकर विरोध शुरू हुआ तो यह प्रमुख मांग में शामिल रही कि कोरिया जिले के खडग़वां को कोरिया में ही यथावत रखा जाये, जिसे लेकर कोरिया बचाव मंच द्वारा लगातार 62 दिनों तक मुख्यालय बैकुंठपुर में क्रमिक अनशन किया और इसी बीच प्रतिनिधि मण्डल मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे, जिस पर मुख्यमंत्री ने कोरिया के साथ न्याय करने का आश्वासन दिया था, लेकिन जनभावनाओं के विपरीत खडग़वां जनपद को नये जिला एमसीबी में शामिल कर अधिसूचना जारी कर दी। ऐसी स्थिति में कोरिया के लोगों में गलत विभाजन को लेकर विरोध में उतर आये हैं।

इस स्थिति में कोरिया कांग्रेस भी कश्मकश में फंस गया है और अपने ही सरकार के निर्णय का विरोध कर नगरीय निकाय चुनाव का विरोध करने की घोषणा कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कर दी है। इस तरह अपने ही सरकार के फैसले को लेकर जनता के भावनाओं को लेकर कांग्रेस विरोध कर रही है, लेकिन यह विरोध कांग्रेस के गले नहीं उतर रहा बल्कि उसके गले की फांस बन गया है।

दिसंबर में होने हैं नगरीय निकाय चुनाव
जानकारी के अनुसार जल्द ही राज्य चुनाव आयोग के द्वारा नगरीय निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी करने वाली है इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावित हो जाएगी। लेकिन कोरिया के अन्यायपूर्ण विभाजन को लेकर जिले के दोनों नगरीय निकाय में चुनाव बहिष्कार की घोषणा की गयी है। यदि कांग्रेस भाजपा व गोगपा के पदाधिकारी अपनी घोषणा पर कायम रहते है तो दोनों नगरीय निकाय चुनाव में चुनावी गर्मी नहीं दिखाई देगी।

जानकारी के अनुसार दिसंबर के अंतिम समय में चुनाव संभावित है लेकिन अभी तक दोनों नगरीय निकाय में चुनावी हलचल शुरू नहीं हुई है। ऐसा पहली बार होगा जब कोरिया के गलत परिसीमन को लेकर चुनावी बहिष्कार की घोषणा सर्व दलीय राजनीतिक दल द्वारा  सार्वजनिक मंच से किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news