राजनांदगांव

बच्चों को पेन-टिफिन वितरित
18-Nov-2021 5:59 PM
बच्चों को पेन-टिफिन वितरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 नवंबर।
निर्धन सहायता सेवा संस्था के सदस्यों ने बाल दिवस के अवसर पर जरूरतमंद बच्चों को टिफिन बॉक्स, मोजा, चॉकलेट व पेन का वितरण किया।
संस्था के पदाधिकारियों ने बल्देवबाग और आशा नगर के जरूरतमंद बच्चों को उक्त सामान वितरण कर बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस दौरान संस्था अध्यक्ष अंकिता श्रीवास्तव, सहायक अध्यक्ष रीतिक ताम्रकार, कोषाध्यक्ष मुस्कान देवांगन, सहायक कोषाध्यक्ष अंशु यादव, सहायक उपाध्यक्ष गोमती वर्मा, सचिव तारिणी सोनी, सह-सचिव अंजली देवांगन समेत प्रभजीत कौर चावला, उर्वशी साय, रेशमा बंजारे, नीकिता श्रीवास्तव, सिद्धी श्रीवास्तव, अंशदीप सिंह चावला, खिलेश्वरी साहू, जोया खान, मानसी साहू, टिकेश देवांगन, अंकित मारसकोले, चेतन टंडन शामिल थे।

उक्त जानकारी देते संस्था की कोषाध्यक्ष मुस्कान देवांगन ने बताया कि संस्था का एनजीओ के रूप में रजिस्ट्रेशन किया गया है। उन्होंने बताया कि संस्था का उद्देश्य प्रत्येक सदस्यों द्वारा छोटी-छोटी रकम बचत कर जरूरतमंदों को आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जाना है।
उन्होंने बताया कि संस्था में न्यूनतम दान राशि 20 से 100 रुपए तक प्रतिमाह रखी गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news