राजनांदगांव

गुरूद्वारा में हुए शबद-कीर्तन
19-Nov-2021 2:02 PM
गुरूद्वारा में हुए शबद-कीर्तन

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

राजनांदगांव, 19 नवंबर। शांतिदूतक सिक्ख समाज के प्रथम संस्थापक श्री गुरूनानक देवजी की जयंती के उपलक्ष्य पर शुक्रवार को पूरे दिन शबद कीर्तन की गूंज के साथ विविध धार्मिक आयोजन हुए। स्थानीय गुरूद्वारा में सुबह माथा टेकने के बाद समाज के लोग गुरूवाणी विचारों को सुने। जयंती के अवसर पर गुरूद्वारा को विद्युत रौशनी से आकर्षक रूप दिया गया। रंग-बिरंगी रौशनी से गुरूद्वारे की चमक अलग नजर आ रही है।

ज्ञात हो कि श्री गुरूनानक देवजी की जयंती के उपलक्ष्य पर गत् दिनों भव्य शोभायात्रा समाज द्वारा निकाली गई। शोभायात्रा में हर वर्ग ने स्वागत और अभिनंदन किया। पंजप्यारो की अगुवाई में निकली शोभायात्रा के स्वागत में फूलों की बारिश हुई। पंजप्यारो का स्वागत चौक-चौराहों में जगह-जगह किया गया।  उल्लेखनीय है कि प्रथम गुरू श्री गुरूनानक देवजी की जयंती पर पिछले कुछ दिनों से प्रभातफेरियां निकाली जा रही है। गत् दिनों शोभायात्रा दोपहर बाद शहर के चौक-चौराहों में जैसे ही पहुंची सभी वर्ग ने अपनी ओर से अभिनंदन किया। कीर्तन जत्थे रागी जत्थों द्वारा शबद कीर्तन की गूंज सुनाई दी। शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों से गुजरी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news