कांकेर

3 नए कृषि कानूनों की वापसी पर कांग्रेस ने मनाया किसान विजय दिवस
20-Nov-2021 9:46 PM
3 नए कृषि कानूनों की वापसी पर कांग्रेस ने मनाया किसान विजय दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 20 नवंबर। तीन कृषि कानूनों की केंद्र सरकार द्वारा वापसी के निर्णय पर कांग्रेस ने किसान विजय दिवस का आयोजन कर खुशी का इजहार किया।

इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी तथा क्षेत्र के किसानों के द्वारा जिला मुख्यालय में रैली निकालकर किसानों के जीत का जश्न मनाया और जमकर आतिशबाजी की और केन्द्र के हठधर्मिता पर किसानों का अहिंसात्मक एवं सत्याग्रह के आधार पर किये जा रहे आन्दोलन को किसानों की जीत करार दिया।
 
इस दौरान मुख्य रूप से विधायक शिशुपाल शोरी, दिलीप खटवानी, जनकनंदन कश्यप, सुभद्रा सलाम, सरोज ठाकुर, नरेश ठाकुर, जितेन्द्र सिंह ठाकुर, सुनील गोस्वामी, रोमनाथ जैन, मनोज जैन, कमला गुप्ता, राघुवेन्द्र राजपूत, याशीन कराणी, मकबूल खान, चमन साहू, शदाब, दीपक शोरी, राजेश ठाकुर, अजय भाषवानी, नरेश बिछिया, अजय रेणु, मतीन खान, गफ्फार मेमन, लोमेन्द्र यादव, कमोद व्यास, उदय शर्मा, किशन यादव, कमल धु्रवा, इसहाक अहमद, विजय यादव, विष्णु नेताम, आरूषी मिश्रा, सत्यार्थ करायत, तारस सिन्हा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news