दन्तेवाड़ा
गोंगपाल बालक आश्रम से बाइक पार
20-Nov-2021 9:53 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दंतेवाड़ा, 20 नवंबर। दंतेवाड़ा के कुआकोंडा थाना अंतर्गत दोपहिया वाहन चोरी का मामला सामने आया है। गोंंगपाल स्थित बालक आश्रम शाला में भृत्य पद पर कार्यरत बोजी राम गावडे ने अपनी बाइक को शुक्रवार रात आश्रम परिसर के समीप रख दिया। सुबह जब वह दोपहिया वाहन को लेने पहुंचा तो उक्त वाहन गायब था।
वाहन मालिक द्वारा समीपवर्ती ग्रामीणों से पूछताछ किये जाने पर सभी ने अनभिज्ञता जताई। इसके उपरांत मकान मालिक ने कुआकोंडा थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई। थाना प्रभारी कुआकोण्डा खोमन लाल भंडारी ने बताया कि घटना की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे