कोरिया

रतनपुर-बरदर में नवीन धान खरीदी केंद्र की मिली मंजूरी, सीएम-विधायक का जताया आभार
21-Nov-2021 9:21 PM
रतनपुर-बरदर में नवीन धान खरीदी केंद्र की मिली मंजूरी, सीएम-विधायक का जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 21 नवंबर।
मनेंद्रगढ़ विधायक की मांग पर  पूर्व विधायक के गृह निवास ग्राम रतनपुर सहित ग्राम बरदर में नवीन धान खरीदी केंद्र खोले की  स्वीकृति मिली है। डॉ. विनय जायसवाल ने कहा कि शहरी क्षेत्रों की तर्ज पर ग्रामीण अंचल भी लगातार विकास की ओर अग्रसर है। कांग्रेस ने जो कहा वो किया।

ज्ञात हो कि बीते दिवस से उठ रही मांग पर मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल में अपने विधानसभा के ग्रामीण अंचल के ग्राम पंचायतों में नवीन धान खरीदी केंद्र खोले को लेकर राज्य के मुखिया सहित खाद्य मंत्री से गुहार लगाई थी। जिस मांग पर गुरुवार को छत्तीसगढ़ शासन खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्रालय ने अपनी प्रशासनिक स्वीकृति देते हुए शासकीय आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के पत्र क्रमांक/ एफ 4-9/2021 / 29 -1 राज्य शासन एतद द्वारा ग्रामीणों / कृषकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 एवं आगामी खरीफ विपणन वर्षों के लिए निम्नानुसार स्थान जनपद पंचायत खडग़वां के ग्राम पंचायत रतनपुर एवं ग्राम पंचायत बरदर में नवीन धान खरीदी केन्द्र खोले जाने की अनुमति प्रदान की है।
इस मांग को पूर्ण होने की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने राज्य की सरकार सहित मनेंद्रगढ़ विधायक का आभार जताया है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news