राजनांदगांव

मोदी सरकार देश पर लाद रही प्रायोजित संकट-शर्मा
22-Nov-2021 3:40 PM
मोदी सरकार देश पर लाद रही प्रायोजित संकट-शर्मा

 

  कांग्रेसियों ने महंगाई से उपजे हालात के लिए केंद्र को ठहराया दोषी  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 नवंबर।
पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा ने सोमवार को कांग्रेस के प्रांतव्यापी महंगाई को लेकर जनजागरण अभियान की शुरूआत से पूर्व मीडिया से मुखातिब होते कहा कि मोदी सरकार देश पर प्रायोजित संकट विशेषकर महंगाई को लादने का प्रयास कर रही है, जिसके चलते देश कई तरह के समस्याओं से घिर गया है।

सोमवार को प्रेस क्लब भवन में पूर्व मंत्री श्री शर्मा ने प्रेसवार्ता में कहा कि मोदी सरकार की मुनाफाखोरी वाली नीति के कारण देश की जनता महंगाई से परेशान व बदहाल है। नरेन्द्र मोदी के सत्ता में आने के बाद से रोजमर्रा के समानों की कीमत दोगुनी हो गई है। महंगाई देश की जनता पर मोदी सरकार प्रायोजित आपदा है। इससे साबित हो रहा है कि मोदी और उनकी सरकार की प्राथमिकता में गांव, गरीब, किसान, मजदूर, आम आदमी है ही नहीं। मोदी सरकार ने आम आदमी को राहत देने कभी कोई योजना नहीं बनाया। मोदी सरकार ने चंद उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने योजना बनाया, उसका क्रियान्वयन किया।

श्री शर्मा ने कहा कि देश में बिकने वाली दलें और खाद्य तेल का 70 प्रतिशत हिस्सेदारी सिर्फ एक ही उद्योग घराने अडानी का है। देश में उत्पादित कोयले का अधिकांश एकाधिकार प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष तौर पर अडानी का है। महंगाई बढऩे के जो 5 महत्वपूर्ण कारण है, जो सीधे-सीधे मोदी सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन से बने हैं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी, जीएसटी, आर्थिक कुप्रबंधन, निजीकरण और विदेश नीति की असफलता को गिनाया।

श्री शर्मा ने बताया कि आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में भी वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि 2013 में यूपीए के समय पेट्रोल 71.41 रुएए, एक्सा. डयूटी 9.48 रुपए, कच्चा तेल 141 डालर प्रति बैरल और डीजल 51 रुपए, एक्साइज ड्यूटी 3.56 रुपए व कच्चा  तेल 141 डॉलर प्रति बैरल था, लेकिन 2021 में भाजपा के समय पेट्रोल की कीमत 102 रुपए, एक्सा. ड्यूटी 27.90 व कच्चा तेल 82 डालर प्रति बैरल तथा डीजल 94 रुपए, एक्सा. ड्यूटी 21.80 रुपए एवं कच्चा तेल 82 डालर प्रति बैरल है। इसके अलावा यूपीए के समय कामर्शियल सिलेंडर 1327 व घरेलू गैस सिलेंडर 410 रुपए थी, लेकिन मोदी सरकार के समय कामर्शियल सिलेंडर 2000 व घरेलू गैस सिलेंडर के दाम एक हजार रुपए है। उन्होंने कहा कि 2013 कांग्रेस सरकार के समय सरसो तेल 75 रु., सोयाबीन तेल 70 रु.,  सूरजमुखी तेल 80 रु., मूंगफली तेल 90 रु., प्याज  10 रु., शक्कर 28 रुपए किलो, चना दाल 51.52 रुपए, उड़द दाल 60.51 रुपए, मूंग दाल 55 रु., अरहर दाल 70 रुपए तथा प्लेटफार्म टिकट 5 रुपए थी।  वहीं 2021 में भाजपा सरकार के समय सरसो तेल 185 रुपए, सोयाबीन तेल 160, सूरजमुखी तेल 194, मूंगफली तेल 200, प्याज 40 से 80 रुपए किलो, शक्कर 45 रुपए,  चना दाल 90 रु. उड़द दाल 105.2 रुपए, मूंग दाल 101 रु., अरहर दाल 120 रु. एवं प्लेटफार्म टिकट 50 रुपए तक पहुंच गई है। पूर्व मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि इसके अलावा इन 7 साल में नहाने का साबुन, कपड़ा धोने का साबुन, कपड़ो, जूतों, सोना, चांदी, मकान बनाने वाली वस्तुओं,  उर्वरकों, रेल टिकट, दवाईयों के दाम, स्टील के दामों में भी वृद्धि हुई।
प्रेसवार्ता में अरूण सिसोदिया, महापौर हेमा देशमुख, जितेन्द्र मुदलियार, श्रीकिशन खंडेलवाल, कुलबीर छाबड़ा, कमलजीत सिंह पिंटू, आसिफ अली, अमित चंद्रवंशी, दुलारीबाई साहू, फिरोज अंसारी, सूर्यकांत जैन, महेश साहू समेत अन्य लोग शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news