राजनांदगांव

विकास के लिए शासन कर रही लगातार कार्य-बघेल
22-Nov-2021 4:28 PM
विकास के लिए शासन कर रही लगातार कार्य-बघेल

सीएम ने वीसी से की 40 विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 नवंबर। 
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को खैरागढ़ नगर पालिका परिषद के लिए 5 करोड़ रुपए की लागत से 40 विकास कार्यों का वर्चुअल मोड में लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इसके अंतर्गत एक करोड़ 96 लाख 53 हजार रुपए की लागत से सीसी रोड निर्माण, एक करोड़ 38 लाख रुपए की लागत से मिनी स्टेडियम, 80 लाख रुपए की लागत से खेल का मैदान, 28 लाख 47 हजार रुपए की लागत से नाली निर्माण और 57 लाख रुपए की लागत से अन्य निर्माण कार्य शामिल है।

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि पिछले 3 वर्षों के दौरान राज्य के सभी नगरीय निकायों में अधोसंरचना एवं जनसुविधाओं के विकास के लिए शासन लगातार कार्य कर रही है। कोरोना संकट के दौरान विकास कार्य को कम नहीं होने दिया। ग्रामीण विकास के साथ-साथ नगरीय विकास की उपलब्धियां हासिल हुई है। सभी नगरीय निकायों में विकास के लिए पूरी ताकत के साथ कार्य किया गया है। स्वच्छता के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ ने राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छतम राज्य होने का परचम लहराया है। स्वच्छता के क्षेत्र में राष्ट्रपति द्वारा दिए जाने वाले 239 पुरस्कारों में 67 पुरस्कार छत्तीसगढ़ को हासिल हुए हैं।

इस उपलब्धि के लिए उन्होंने जिलेवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि भूमिपूजन एवं लोकार्पण से नगरीय निकाय के विकास कार्यों में तेजी आएगी।
इस अवसर पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज खान, कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा, पुलिस अधीक्षक डी श्रवण, जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम, एसडीएम लवकेश धु्रव, पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, पदम कोठारी, भीखमचंद छाझड़, मीरा चोपड़ा, यशोदा वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं नागरिकगण वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news