राजनांदगांव

मतदाता सत्यापन शिविर आयोजित
22-Nov-2021 4:36 PM
मतदाता सत्यापन शिविर आयोजित

राजनांदगांव, 22 नवंबर। शासकीय दिग्विजय कॉलेज की प्राचार्य डॉ. बीएन मेश्राम के मार्गदर्शन में मतदाता सत्यापन शिविर का आयोजन किया गया। स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र सिंह ने विद्यार्थियों को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची का संक्षिप्त पुननिरीक्षण के लिए 21 नवंबर को विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। एक से 30 नवंबर ततक मतदान केंद्रों बीएलओ  एवं अन्य अधिकारियों द्वारा मतदाता सूची में नाम जोडऩे, विलोपित करने व आवश्यक संशोधन की कार्रवाई की जा रही है। भारत निर्वाचन आयोग के वेबसाइड राष्ट्रीय मतदाता पोर्टल 222.ठ्ठह्य1श्च.द्बठ्ठ पोर्टल एवं मोबाइल एप्प, मोबाइल हेल्पलाइन द्वारा वोटर आईडी कार्ड में हुई त्रुटि में आवश्यक सुधार किया जा सकता है। इस एप के माध्यम से मतदाता सूची में आवश्यक संशोधन व सुधार, नाम जोडऩे तथा पता परिवर्तन का कार्य स्वयं कर सकते हैं। महाविद्यालय में ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा भी कम्प्यूटर विभाग में उपलब्ध कराई जा रही है। इस अवसर पर प्रो. हीरेन्द्र बहादुर ठाकुर, प्रो. हेमलता साहू तथा कैम्पस एम्बेसडर डालू सिंह तथा सोनल वर्मा ने भी उपस्थित सभी छात्र/छात्राओं को आवश्यक जानकारी प्रदान की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news