राजनांदगांव

बोरी के स्कूली बच्चे हुए जागरूक
22-Nov-2021 4:51 PM
बोरी के स्कूली बच्चे हुए जागरूक

राजनांदगांव, 22 नवंबर। राजनांदगांव चाइल्ड लाइन से दोस्ती एवं बाल सुरक्षा सप्ताह के तहत उप पुलिस अधिक्षक नेहा वर्मा व छग राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य शरद श्रीवास्तव गत् दिनों शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरी के बच्चों के बीच पहुंचकर उन्हें सुरक्षा और गुड टच-बैड टच एवं सेल्फ डिफेंस की जानकारी देकर जागरूक किया।
कार्यक्रम में शरद श्रीवास्तव ने बाल सुरक्षा के संबंध में पूछे गए प्रश्नों का समाधान किया। किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य विपिन ठाकुर ने बच्चों को बाल श्रम के संबंध में जानकारी दी। बच्चों द्वारा शाला प्रांगण में रंगोली, कुर्सी दौड़, चित्रकला व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।  

आयोजन में बाल कल्याण समिति के सदस्य चंद्रभूषण ठाकुर, इन्दु साहू , महेश साहू, डोमन लाल, वेदप्रकाश साहू, तेजस्वनी कश्यप, रूखमणी साहू, ममता, अनुराग, महेन्द्र नाथ, प्राचार्य अनिता सहारे, बॉबी नोन्हारे, श्रद्धा तिवारी, उमेशदास वैष्णव, हरक टंडन, मुकेश देवांगन  लालाराम देवंागन व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news