राजनांदगांव

शिवनाथ कॉलेज में वोटर कार्ड बनाने प्रशिक्षण
22-Nov-2021 7:37 PM
शिवनाथ कॉलेज में वोटर कार्ड बनाने प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 22 नवंबर। शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय राजनांदगांव में गत् 20 नवंबर को प्राचार्य डॉ. आईआर सोनवानी के मार्गदर्शन में स्वीप प्रभारी डॉ. नागरत्ना गनवीर द्वारा फोटोयुक्त वोटर कार्ड बनाने प्रोजेक्टर के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आईआर सोनवानी ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र का आधार मतदाता होता है। मतदाता को जागरूक होना चाहिए। मतदाता को जाति, धर्म, लिंग और किसी भी प्रकार के भेदभाव और प्रलोभन से बचना चाहिए।

 उन्होंने कहा कि भारत में युवा अधिक है। आपके कंधों पर यह जिम्मेदारी है कि आप पूरी तरह जागरूक रहकर लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करें और अपने वोट के मूल्य के महत्व को अच्छी तरह समझें और लोगो को समझाएं।

स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. नागरत्ना गनवीर ने कहा कि प्रत्येक 18 वर्ष के युवा का फोटोयुक्त वोटर कार्ड होना चाहिए। यह कार्ड प्रत्येक व्यक्ति के नागरिक व राजनीतिक अधिकारों के उपयोग के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में अगर युवा अपनी जिम्मेदारी को समझे तो सौ प्रतिशत मतदान हो सकता है। इसी सोच को साकार करने महाविद्यालय में वोटर कार्ड बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है और जिनका वोटर कार्ड नहीं बना है, उन सभी विद्यार्थियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण देकर ऑनलाइन फार्म भरवाया जा रहा है। कम्प्यूटर आपरेटर सडानंद ने प्रोजेक्टर के माध्यम से यह प्रशिक्षण दिया तथा लोमन बीए प्रथम वर्ष के छात्र ने विशेष सहयोग दिया।

कार्यक्रम पर करीब 175 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन फार्म भरे तथा फार्म नं. 06 भी भरा। इस अवसर पर डॉ. एसआर कन्नौजे, डॉ. पी. पटेल, डॉ. ए. भगत, प्रो. कपिल, सडानंद एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित होकर लाभान्वित हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news