कोण्डागांव

समय में बिजली बिल अदा नहीं करने पर होगी कार्रवाई
22-Nov-2021 9:08 PM
समय में बिजली बिल अदा नहीं करने पर होगी कार्रवाई

कोण्डागांव, 22 नवंबर। बकाया राशि की वसूली अभियान के तहत वसूली की कार्रवाई तेजी से की जा रही है। समय में बिजली बिल की राशि अदा नहीं करने पर कार्रवाई होगी।

जनपद कोण्डागांव में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कार्यपालन अभियंता छग स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्युशन कम्पनी लिमिटेड कोण्डागांव अतंर्गत मार्च 2020 से कोरोना महामारी काल में दो वर्षो से बकायादारों की वसूली नहीं हो पायी है जिससे कोण्डागांव संभाग में विद्युत बकायादारों की राशि निरंतर बढ़ती जा रही है सितंबर में की स्थिति में कोण्डागांव संभाग अतंर्गत बकायादारो शा. विद्युत बकायादार उपभोक्तओं की संख्या 2736 व बकाया राशि 10 करोड 53 लाख 75 हजार नौ सौ रूपए और गैर शास. विद्युत बकायादार उपभोक्ताओं की संख्या 55102 व बकाया राशि 7 करोड़ 71 लाख 54 हजार 3 सौ 92 रूपए है।

बकाया राशि की वसूली अभियान के तहत वसूली की कार्रवाई तेजी से की जा रही है। जिसके अतंर्गत घर-घर जाकर 781 बकायादार उपभोक्ताओं से 79 लाख 46 हजार दो सौ 83 रूपए बकाया राशि प्राप्त की जा चुकी है एंव 318 नवंबर बकायादार उपभोक्ताओं जिसकी राशि 32 लाख 34 हजार 4 सौ 6 के विरूद्ध लाईन विच्छेदन की कार्रवाई की जा चुकी है। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कार्यपालन अभियंता छग स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्युशन कम्पनी लिमिटेड कोण्डागांव जिले के समस्त उपभोक्ताओं को अनुरोध किया है समय में बिजली बिल की राशि अदा करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news