दन्तेवाड़ा

मलेरिया मुक्त अभियान शुरू
22-Nov-2021 9:18 PM
मलेरिया मुक्त अभियान शुरू

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दन्तेवाड़ा, 22 नवंबर। जिले में मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के पांचवी चरण की शुरुआत सोमवार को कुआकोंडा ब्लॉक से की गई। यह अभियान 22 नवंबर से 21 दिसंबर तक चलाया जाएगा। जिसमें स्वास्थ्य दल के द्वारा घर-घर पहुंच कर समस्त नागरिकों के रक्त की जांच की जाएगी। अभियान की शुरुआत जिलाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी अवधेश गौतम के द्वारा अपने रक्त की जांच करा कर उक्त अभियान की शुरुआत की गई।

कार्यक्रम में जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी नें  जनसामान्य से उक्त अभियान को सफल बनाने की अपील की। जिला मलेरिया अधिकारी अशोक पंच भाई के द्वारा मंचस्थ समस्त अतिथियों को मलेरिया मुक्त अभियान के बारे में अवगत कराया गया।
 
कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारी भास्कर सिंह राठौर, सरपंच नकुलनार रंजना कश्यप, उपसरपंच नकुलनार  दिलीप सिंह चौहान, आरएमसीएच सलाहकार डॉ गीतू हरित, खंड चिकित्सा अधिकारी कुआकोंडा डॉ सुमित दलाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास विभाग,बिंदु स्वर्णकार और जिला मीडिया अधिकारी अंकित सिंह प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news