राजनांदगांव

जैतखंभ में सांपों का बसेरा देख पूजापाठ शुरू
23-Nov-2021 2:26 PM
जैतखंभ में सांपों का बसेरा देख पूजापाठ शुरू

सुरगी गांव में सामाजिक-गैर सामाजिक दर्शन के लिए जुटे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 नवंबर।
सुरगी गांव में  जैतखंभ में सांपों का बसेरा देखकर कौतूहलवश लोग जहां दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं ग्रामीणों ने चमत्कार मानते हुए पूजा-अर्चना भी शुरू कर दी है। पिछले दो दिनों से जैतखंभ में सांप का एक जोड़ा लोगों को नजर आया है। जोड़े की परछाई को देखकर भी लोग धार्मिक भाव लिए पूजा-पाठ करने में जुटे हुए हैं। सुरगी में यह खबर तेजी से फैल गई।

आसपास गांव के लोग भी दैवीय शक्ति मानकर देखने के लिए पहुंच रहे हैं, जिसके चलते वहां काफी भीड़ मौजूद हो गई है। एक शिक्षक जशवंत चतुर्वेदी ने बताया कि सोमवार दोपहर के बाद एकाएक जैतखंभ में सांप लोटते हुए नजर आए। कई बार जोड़े को खंभे के ऊपर और नीचे आते भी लोगों ने प्रत्यक्ष तौर पर देखा। सांप का जोड़ा लगातार जैतखंभ पर ही डेरा जमाए हुए हैं। इस दृश्य को देखकर अलग-अलग तरह के धार्मिक प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। कुछ लोगों का कहना है कि बाबा अपनी अलौकिक शक्ति को जाहिर कर रहे हैं, ताकि लोग पथभ्रष्ट न होकर मानुषिक सिद्धांतों के तहत आगे बढ़े। एक शिक्षक का कहना है कि यह एक संदेश है कि बुराईयों का रास्ता छोडकऱ लोग धर्म-कर्म के प्रति समर्पित रहे। इस बीच सांप का जोड़ा अब भी जैतखंभ में थोड़े-थोड़े समय में लोगों को नजर आ रहा है, जिसे लोग ईश्वर के अप्रत्यक्ष मौजूदगी का प्रमाण मान रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news