राजनांदगांव
वैष्णव समाज ने दी रामबाई को श्रद्धांजलि
23-Nov-2021 4:54 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 23 नवंबर। वैष्णव समाज ने डोंगरगांव करियाटोला निवासी रामबाई वैष्णव के निधन पर गत् दिनों श्रद्धांजलि अर्पित की। शोकसभा में लाल किरण किशोर वैष्णव, त्रिवेणी दास वैष्णव, कृष्ण कुमार वैष्णव, प्रद्युुम्र वैष्णव, हरगोविंद दास वैष्णव, श्रीकांत वैष्णव, सरपंच कमल वैष्णव, दद्दु वैष्णव, रोहिणी वैष्णव, रोशनदास वैैष्णव, गिरधारी वैष्णव, संजय वैैष्णव, लल्ला, जितेन्द्र किशोर वैष्णव, लक्की देवशीष वैष्णव, संतोष वैष्णव, प्रताप वैष्णव, प्रकाश वैष्णव, ईश्वर वैष्णव सहित बड़ी संख्या में वैष्णवजन एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे