बस्तर

श्री सत्य साईं बाबा का मना जन्मोत्सव
23-Nov-2021 9:25 PM
श्री सत्य साईं बाबा का मना जन्मोत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 23 नवंबर। साई राम भगवान श्री सत्य साईं बाबा का 96वां जन्मोत्सव मोती तालाब पारा स्थित साई केंद्र में हर्षोल्लास के साथ 17 से 23 नवंबर तक मनाया गया।

23 नवंबर को प्रात: 5 बजे नगर संकीर्तन मंदिर के प्रांगण से निकाला गया, जो शहर के प्रमुख मार्गों से पुन मंदिर पहुंच संपन्न हुई, तत्पश्चात 6.15 पर ध्वजारोहण किया गया, दोपहर 12 से 4.30 तक नारायण सेवा (महाभंडारा) आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 500 भक्तों में प्रसाद ग्रहण किया एवं 96 गरीब नारायण कंबल एवं अमृत कलश जिसके तहत दाल, चावल, तेल, हल्दी, मिर्ची, धनिया, नहाने का साबुन, कपड़े धोने के साबुन, सर्फ, सर में लगाने का तेल मिठाई वितरण किया गया एवं संध्या को 6 बजे से ओमकाराम वेद पाठ 6.30 से 7.25  तक भजन किया गया भजन सुन सभी भक्तों आनंदित एवं मध्य मुक्त हो गए, 6.25 से 7.30 तक सर्वधर्म प्रार्थना साथी से 7.40 तक साईं संदेश का वाचन 7.40 से 28 रक्तदानकर्ताओं का प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया, 7.50 से वीडियो शो तत्पश्चात 8.15 को महा मंगल आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया तत्पश्चात आकाश में आतिशबाजी किया गया।
 
संपूर्ण वातावरण भक्तिमय रहा। संध्या का कार्यक्रम प्रतिदिन 17 से 23 तारीख तक इसी प्रकार चलता रहा। रक्तदान शिविर में महारानी अस्पताल के कर्मचारियों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिसमें डॉक्टर के.के. नाग (एच. ओ. डी.) श्रीमती  एस. राणा (स्टाफ नर्स) कुमारी रोमा सिन्हा (काउंसलर)  राजेश्वरी साहू (लैब टेक्नीशियन)  डी.आर. देवांगन (लैब टेक्नीशियन)  शैलेंद्र यादव (लैब टेक्नीशियन) कुमारी यमुना दिवान (लैब अटेंडेंट) विमल पोयम (वार्ड बॉय) ग्राम छापर भानपुरी भजन मंडली में भी आज बाबा जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया एवं एवं नारायण सेवा का आयोजन किया गया।
ह्यह्यह्य जिसमें 40 नारायणा को कंबल वितरण किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news