बस्तर

सीख कार्यक्रम की समीक्षा बैठक
23-Nov-2021 9:26 PM
सीख कार्यक्रम की समीक्षा बैठक

जगदलपुर, 23 नवंबर। मंगलवार को विकासखण्ड बास्तानार में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी संजय ध्रुव द्वारा सीख कार्यक्रम व सीख वालेंटियर्स की कार्य की समीक्षा की गई, जिसमें संकुल समन्वयक व प्राचार्यों द्वारा जानकारी दी गई कि शिक्षक शाला समय के प्रथम पाली में एक घण्टे सीख कार्यक्रम चला रहे हंै एवं शाला उपरांत 4 बजे के बाद पारा मोहल्ले में सीख मित्र के द्वारा बच्चों को पढ़ाया-लिखाया जा रहा है।

बीआरसी द्वारा बताया गया कि यूनीसेफ एवं जिला कार्यालय के द्वारा प्रत्येक प्राथमिक शाला को शिक्षण खेल सामग्री एवं पुस्तकें मिलेगी। सीएसी एवं प्राचार्यो के माध्यम से जिससे सीख मित्रों को अध्ययन अध्यापन में सहायक होगा ज्ञात हो कि शाला उपरांत बच्चे को शिक्षा से जोड़े रखने हेतु सीख कार्यक्रम चलाया जा रहा है। सेना भर्ती हेतु बास्तानार से एक हजार युवाओं को फार्म भरने हेतु प्रोत्साहित करने व जहाँ प्रशिक्षण केंद्र बना है वहाँ युवाओं को अधिक से अधिक भेजने का हेतु प्रोत्साहित करने हेतु कहा गया। जाति प्रमाणपत्र हेतु लगे शिविर से अब तक कितने लाभान्वित हुए इसकी जानकारी मांगी गई।
 
नवोदय हेतु अबतक कितने फार्म जमा हुए, इसकी भी जानकारी प्रत्येक संकुल समन्वयक से जानकारी मांगी गई। बैठक में एबीओ सहित समस्त प्राचार्य ,संकुल समन्वयक ,मंडल संयोजक उपस्थित हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news