दन्तेवाड़ा

अयप्पा मंदिर में 41 दिवसीय मंडल व्रत पूजा
23-Nov-2021 9:34 PM
अयप्पा मंदिर में 41 दिवसीय मंडल व्रत पूजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 23 नवंबर। नगर के अयप्पा मंदिर में मंगलवार को 41 दिवसीय मंडल व्रत पूजा के 8 दिन पूरे हो गये हंै। इस अवसर पर मलयालम समाज अयप्पा सेवा समिति द्वारा विधि-विधानपूर्वक पूजा की जा रही है। शाम को नगर के सभी भक्त मंदिर पहुंच भगवान के दर्शन के साथ ही चावल, गुड़, मिशरी से तैयार प्रसाद का ग्रहण किये।

समिति के सदस्यों के अनुसार 41 दिन के व्रत में दिनचार्य व्यवस्थित होने से अपने अंदर दिव्यता का अहसास होता है। मंडल पूजा में मनोकामनाएं पूरी होती है। इस पूजा का शुभांरभ 16 नवंबर को हुआ है। प्रतिवर्ष इस पूजा आयोजन करने में केरल के अलेप्पी जिला से पंडित वासुदेवन पोट्टी करते हैं।

पंडित वासुदेवन पोट्टी ने बताया कि इस मंडल व्रत पूजा के 12वें दिन आगामी 27 नवंबर को विशेष पूजा होगा, साथ ही प्रति सप्ताह शनिवार को विशेष पूजा किया जाता है। मंदिर के आकर्षक रूप देकर झालर लाईट के साथ सजाया गया है।

समिति के अध्यक्ष जीएस कुमार, सचिव सुभाषचंद्र बोस, कोषाध्यक्ष सुरेश नायर, अजितन नायर, श्रीजीत पिल्लै, रवि कुमार, विघाधरण, श्रीजैन, विजयन, अभिलाष पिल्लै व अन्य सदस्य पूजा संपन्न कराने में सहयोग दे रहे है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news