राजनांदगांव

कडक़ी दूर करने इंदौर से आए पेशेवर गिरोह ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के घर की थी सेंधमारी
24-Nov-2021 1:57 PM
कडक़ी दूर करने इंदौर से आए पेशेवर गिरोह ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के घर की थी सेंधमारी

लक्जरी कार से पहुंचे और चोरी की बाइक से रेकी के बाद घुसे मकान में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 नवंबर।
सप्ताहभर पहले कांग्रेस की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चित्रलेखा वर्मा के सृष्टि कॉलोनी स्थित आवास में लाखों रुपए की सेंधमारी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े चोर गिरोह से कई अहम जानकारियां भी मिली है। यह गिरोह ऐश करने के लिए कहीं भी धावा बोलकर चोरी की वारदातों को अंजाम देने में माहिर है। यह पहला मौका है जब इस गिरोह ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश में घटनाएं करने के बाद राजनांदगांव शहर को निशाना बनाया है। चोरों की पृष्ठभूमि बेहद खतरनाक है। सूने मकानों में यह गिरोह दिन में भी बेखौफ धावा बोलने में पीछे नहीं रहता है।

14-15 नवंबर की दरम्यानी रात को कांग्रेस नेत्री के घर दिन में ही लाखों रुपए के सामान पार कर गिरोह फरार हो गया था। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए एक क्रेटा कार के संबंध में पतासाजी शुरू की। पुलिस को लक्जरी कार क्रेटा का संबंध इंदौर से होने की जानकारी मिली। इसी आधार पर पुलिस ने इंदौर शहर से 4 आरोपियों को सोने-चांदी के जेवरात और नगद राशि के साथ गिरफ्तार किया है।

बुधवार को एसपी डी. श्रवण एवं एएसपी प्रज्ञा मेश्राम ने पत्रकारों को बताया कि घटना से एक दिन पहले इंदौर के कुंदन सिंह, अनिल सिंह, समीर सिंह और राणा सिंह क्रेटा कार से शहर के बाहर पेंड्री में पहुंचे। वहां कार को छोडक़र चारों ने एक मोटर साइकिल चोरी की। इसके बाद रेकी करते हुए वह सृष्टि कॉलोनी तक पहुंचे। 15 नवंबर को दिन में ही श्रीमती वर्मा के घर में धावा बोल दिया। गिरोह ने घर में रखे लगभग सवा दो लाख नगद और 18 तोला सोना तथा डेढ़ किलो चांदी समेत अन्य सामानों को पार कर दिया और वापसी में पेंड्री में मोटर साइकिल छोडक़र इंदौर लौट गए।

पुलिस का कहना है कि यह गिरोह दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बड़े शहरों में भी सक्रिय रहा है। पुलिस का कहना है कि कांग्रेस नेत्री के घर हुए चोरी के सामानों को लगभग चोरों से जब्त किया गया है। इसके लिए राजनांदगांव पुलिस ने सैकड़ों से पूछताछ की और 650 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की। इसी आधार पर पुलिस ने चोरों को धर दबोचा। पत्रकारवार्ता में सीएसपी गौरव राय समेत अन्य पुलिस अधिकारी भी शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news