राजनांदगांव

निकाय चुनाव के लिए पुनिया-बघेल की मौजूदगी में बैठक
24-Nov-2021 2:37 PM
निकाय चुनाव के लिए पुनिया-बघेल की मौजूदगी में बैठक

 

खैरागढ़ निकाय चुनाव पर्यवेक्षक शाहिद भी होंगे बैठक में शामिल

च्छत्तीसगढ़ज् संवाददाता
राजनांदगांव, 24 नवंबर। 
खैरागढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है। प्रदेश संगठन प्रभारी पीएल पुनिया और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कल 24 नवंबर गुरुवार को चुनाव की तैयारी को लेकर अहम बैठक आयोजित की गई है।

प्रदेश महासचिव शाहिद भाई को खैरागढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए पर्यवेक्षक बनाया गया है। इसके अलावा पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर भी पर्यवेक्षक के तौर पर नियुक्त की गई है। राजीव भवन में आयोजित बैठक में विशेष तौर पर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम भी उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा बैठक में शहर जिला एवं अन्य प्रमुख पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है। इस बीच पर्यवेक्षक शाहिद भाई ने खैरागढ़ निकाय चुनाव को लेकर च्छत्तीसगढ़ज् से अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि प्रदेश सरकार की जनप्रभावी नीतियों से जनता बखूबी वाकिफ है।

प्रदेश सरकार की अभूतपूर्व योजनाओं से विकास कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि खैरागढ़ नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है। भाजपा के पास फिलहाल कोई मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा कि पूरी ताकत के साथ निकाय चुनाव में कांग्रेस का डंका बजेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस की नीतियों की बदौलत पार्टी  भाजपा को आसानी से निकाय चुनाव में मात देने में कामयाबी होगी। शाहिद ने कहा कि कांग्रेस की वापसी खैरागढ़ में तय है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news