राजनांदगांव

फसल क्षति की सूचना दे सकते हैं किसान
24-Nov-2021 5:17 PM
फसल क्षति की सूचना दे सकते हैं किसान

राजनांदगांव, 24 नवंबर। जिले में विगत दिवस कुल 1.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। किसानों द्वारा कुल 3 लाख 66 हजार हेक्टेयर रकबे में खरीफ की विभिन्न फसले ली गई है। जिसमें मुख्य रूप से धान एवं सोयाबीन की फसलें है। सोयाबीन फसल कटाई पूर्ण कर ली गई है तथा किसानों द्वारा धान फसल की कटाई एवं मिंजाई का कार्य तेजी से चल रहा है। जिले में लगभग 60 प्रतिशत धान फसल की कटाई पूर्ण कर ली गई है। विगत दिवस हुई वर्षा से धान की कटी फसल में क्षति होने की संभावना हो सकती है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत के कंडिका क्रमांक-13 (ग) फसल कटाई के उपरांत खेत में सुखाने के लिए रखी गई फसल में नुकसान होने की स्थिति में योजनान्तर्गत निहित प्रावधानों के तहत प्रभावित किसानों को क्षतिपूर्ति राशि प्रदान करने का प्रावधान है। फसल कटाई के उपरांत खेत में सूखाने के लिए रखी हुई अथवा बंडल में रखी हुई अधिसूचित फसल को प्राकृतिक आपदा यथा-ओले, चक्रवात एवं बेमौसम वर्षा से अधिसूचित इकाई में 25 प्रतिशत से अधिक क्षेत्रफल में फसलों को क्षति होती है तो ऐसी स्थिति में सेम्पल जांच कर सभी बीमित किसानों को क्षति का भुगतान किया जाएगा।

यदि अधिसूचित इकाई में 25 प्रतिशत से कम हानि होती है तो उन सभी प्रभावित बीमित किसानों के नुकसान की जांच कर नियमानुसार क्षतिपूर्ति हेतु पात्र घोषित की जाएगी। किसान इसकी सूचना क्रियान्वयन बीमा कंपनी को सीधे टोल फ्री नंबर पर या लिखित रूप से अथवा स्थानीय राजस्व, कृषि अधिकारियों, संबंधित बैंक अथवा जिला कृषि पदाधिकारी व राजस्व पदाधिकारी को लिखित रूप से निर्धारित समय-सीमा 72 घंटे के भीतर बीमित फसल के ब्योरे क्षति की मात्रा तथा क्षति के कारण सहित सूचित कर सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news