राजनांदगांव

बाइक से विधायक मंडावी पहुंचे मोहला, छात्रावास-बीईओ कार्यालय का लिया जायजा
24-Nov-2021 6:02 PM
बाइक से विधायक मंडावी पहुंचे मोहला, छात्रावास-बीईओ कार्यालय का लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 नवंबर।
मोहला-मानपुर विधायक इन्द्रशाह मंडावी मोटर साइकिल से अचानक मोहला क्षेत्र के दौरे पर निकले और इस दौरान उन्होंने छात्रावास, बीईओ कार्यालय एवं निर्माणाधीन आत्मानंद विद्यालय मोहला के भवन निर्माण कार्योंं का निरीक्षण किया।

विधायक मंडावी ने सर्वप्रथम प्री. मैट्रिक बालक छात्रावास मोहला पहुंचकर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया। तत्पश्चात बीईओ कार्यालय की व्यवस्था देखा।  उन्होंने छात्रावास में बच्चों के लिए दी जाने वाली सुविधाओं का मुआयना किया और शौचालय, रसोईघर तथा बेडरूम की साफ.-सफाई को जांच। छात्रावास की व्यवस्था से संतुष्ट होकर उन्होंने अच्छी व्यवस्था की तारीफ की। इसके बाद मंडावी बीईओ कार्यालय मोहला पहुंचे। कार्यालय में बीईओ राजेंद्र कुमार देवांगन व अन्य सभी कर्मचारी समय पर उपस्थित पाए गए। विधायक ने कार्यालय के कर्मचारियों से बात की तथा शिक्षकों के सेवा पुस्तिका संधारण कार्यों को पेंडिंग न रखने का निर्देश दिया। इस दौरान समाजसेवी संजय जैन भी उपस्थित रहे।

मंडावी ने आत्मानंद विद्यालय मोहला के भवन निर्माण की प्रगति देखी। इस दौरान उनके साथ संजय जैनए बीईओ राजेंद्र कुमार देवांगन, प्राचार्य अर्जुन राम देवांगन, उपसरपंच अब्दुल खालिक, शाला समिति के अध्यक्ष दिलीप सिंगने उपस्थित रहे। उन्होंने अवलोकन के दौरान पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से दूरभाष में बात भी की। साथ ही ठेकेदार को भी निर्माण कार्य में अच्छी गुणवत्तापूर्ण निर्माण सामग्री का उपयोग करते यथाशीघ्र भवन निर्माण कार्य पूर्ण करने निर्देश दिय। विधायक मंडावी ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकंाक्षी योजना के अंतर्गत प्रदेशभर में 171 आत्मानंद विद्यालय खोले गए हैं, जो कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों के लिए अंग्रेजी माध्यम की बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु शासकीय विद्यालय है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news