रायपुर

ट्रांसपोर्ट यूनियन के प्रतिनिधि परिवहन आयुक्त से मिले
24-Nov-2021 6:15 PM
ट्रांसपोर्ट यूनियन के प्रतिनिधि परिवहन आयुक्त से मिले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 नवम्बर। छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव- विकास उपाध्याय के नेतृत्व में आज समस्त ट्रांसपोर्ट यूनियन के प्रतिनिधियों ने परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा से मिलकर वाहन मालिकों से रेडियम पट्टी व स्पीड गवर्नर लगवाने में होनी वाली धांधली के बारे मे मुलाकात की तथा उन्हें बताया गया कि रेडियम पट्टी डीलर तथा मीटर रीडिंग डीलरो द्वारा लगाए जाने वाले सामानों की मूल्य 4 गुना हैं।

जो रेडियम पट्टी 5 सौ रू में लगाया जाता था वो 35 सौ रु में लगाया जा रहा है, और जो स्पीड गवर्नर 2 हजार रू में लगाया जाता था वो 45 सौ रू में लगाया जा रहा है तथा फिटनेस निरीक्षक द्वारा अमुख डीलर से ही रेडियम पट्टी व स्पीड गवर्नर खरीदने के लिए कहा जा रहा है जो कि सर्वथा अनुचित है। अत: महीने में स्पीड गवर्नर डीलर द्वारा वाहन मालिकों से 1 करोड़ 65 लाख रू अवैध वसूला जा रहा है।

इसी संदर्भ में विस्तार से परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा से चर्चा हुई। उन्होंने सारी समस्या को सुना तथा एक सप्ताह में रेडियम पट्टी व स्पीड गवर्नर का मूल्य निर्धारण करने का भरोसा दिया। मुलाकात में पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय, हरचरण साहनी, गुरजीत सिंग संधु , बलजिंदर सिंह ज्ञानी, श्रवण विश्नोई , सुरेंद्र सिंह ढिल्लन, हैप्पी बाजवा, रंजोत सिंह, जगदीश मित्तल तथा समस्त ट्रांसपोर्ट यूनियन के लोग मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news