बलौदा बाजार

मितानिनों का योगदान ग्रामीण क्षेत्रों में वरदान साबित हो रहा है, मितानिनों का सम्मान
24-Nov-2021 6:20 PM
मितानिनों का योगदान ग्रामीण क्षेत्रों में वरदान साबित हो रहा है, मितानिनों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 24 नवंबर। मंगलवार को मितानिन दिवस पर बलौदाबाजार के ग्राम पंचायत भद्रापाली में मितानिन सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा उपस्थित हुवे। सभी मितानिनों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया और साड़ी एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राकेश वर्मा ने कहा कि मितानिनों का कार्य ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता हैं। उनके द्वारा बच्चों को टीका लगने से लेकर, गर्भवती महिलाओं की देखरेख करना, अस्पताल ले जाना, जच्चा-बच्चा को स्वस्थ रखने के लिए पोषण आहार संबंधी जानकारी देने का काम जिम्मेदारी से किया जाता है। मितानिनों का योगदान ग्रामीण क्षेत्रों मे निश्चित रूप से एक वरदान साबित हो रहा है। मेरे सभी मितानिन बहने धन्वाद के पत्र है। मै इनके सम्मन मे उपस्थित होकर गौरान्वित महसुस कर रहा हूं।

श्री वर्मा ने आगे कहा कि छग राज्य देश का पहला ऐसा राज्य है जहां मितानिन कार्यक्रम शुरू किया गया। छत्तीसगढ़ प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अब तक जितनी भी उपलब्धियां रही हैं उनके पीछे महत्वपूर्ण श्रेय मितानिन कार्यक्रम को जाता है। मितानिनों के नि:स्वार्थ सेवा और मेहनत के फलस्वरूप ही मितानिन कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण का सबसे शानदार उदाहरण है। इस हेतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व मान. पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।

कार्यक्रम के अवसर पर रूपेन्द्र वर्मा सरपंच, प्रमोद कुमार, लाल, सरोज सेंगर,  अंजनी साहू, चित्रलेखा साहू, टिकम वर्मा, किरण वर्मा, मिलन रजक, भारती रजक, आशा धु्रव, रमेश्वरी वर्मा, मितानिन महिलाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं पंचगन कार्यक्रम मे सम्मिलित हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news