राजनांदगांव

साईकलिंग का उपयोग करने से रहता है स्वास्थ्य बेहतर
24-Nov-2021 6:37 PM
साईकलिंग का उपयोग करने से रहता है स्वास्थ्य बेहतर

राजनांदगांव, 24 नवंबर। मोहला के शिक्षक सईद कुरैशी एवं उनके शिक्षक साथियों द्वारा लंबे समय से किए जा रहे राइड एंड टीच नवाचार को जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शिक्षा समागम में प्रस्तुत किया गया।

शिक्षक कुरैशी ने राष्ट्रीय तथा प्रदेश स्तर के शिक्षाविदों के सम्मुख दिए गए अपने प्रस्तुतिकरण में बताया कि राइड एंड टीच नवाचार के तहत वे पर्यावरण बचाने का संदेश देते अपने साथियों के साथ साइकल राइडिंग करके वनांचल मोहला के दूरस्थ शिक्षक विहीन स्कूलों में जाकर नि:शुल्क टीचिंग कराते हैं, इसलिए इस नवाचार का नाम राईड एंड टीच रखा गया है। दूरस्थ शिक्षक विहीन स्कूलों में जाने साईकलिंग का उपयोग करने से स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है।

उल्लेखनीय है कि 14 एवं 15 नवंबर को राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा समागम का उद्घाटन किया गया।

जिसमें राष्ट्रीय स्तर तथा प्रदेश के अन्य जिलों से शिक्षकों द्वारा अपने नवाचार का प्रस्तुतीकरण दिया गया। इस उपलब्धि पर विधायक इन्द्रशाह मंडावी, समाजसेवी संजय जैन, एपीसी सतीश ब्यौहरे, बीईओ राजेंद्र देवांगन, बीआरसी खोमलाल वर्मा, प्राचार्य वीपी प्रजापति तथा अन्य शिक्षकों द्वारा शिक्षक सईद कुरैशी को बधाई दी गई।
 


अन्य पोस्ट