महासमुन्द
कलेक्टर जनदर्शन में 61 आवेदन
24-Nov-2021 6:42 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 24 नवंबर। कलेक्टर जनदर्शन में 23 नवंबर को 61 आवेदक अपने आवेदन विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्टर डोमन सिंह के जनदर्शन कार्यक्रम में आए। अब तक विभिन्न समस्याओं से संबंधित कुल 189 आवेदन प्राप्त हुए।
पहले दिन मंगलवार 2 नवम्बर को शुरू हुए कलेक्टर जनदर्शन में मात्र 10 आवेदन प्राप्त हुए थे। मंगलवार 9 नवंबर को इसकी संख्या बढक़र 40 हो गई। मंगलवार 16 नवंबर को 78 आवेदकों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लिखकर कलेक्टर को सौंपा। इसी प्रकार 23 नवम्बर को आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में 61 आमजनों ने अपनी अलग-अलग समस्याओं के बारे में कलेक्टर को बताया। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एस. आलोक सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे