रायगढ़

स्कूल शिक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री युवा केन्द्र लैलूंगा का किया निरीक्षण
24-Nov-2021 6:59 PM
स्कूल शिक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री युवा केन्द्र लैलूंगा का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 24 नवंबर।
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम ने मंगलवार को लैलूंगा प्रवास के दौरान यहां जिला प्रशासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां पढ़ाई के लिए आने वाले छात्रों से उनकी पढ़ाई के बारे में चर्चा की।

उन्होंने छात्रों को युवा केन्द्र का लाभ लेते हुए लगन व मेहनत से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने की बात कही और सभी को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। विधायक लैलूंगा चक्रधर सिंह सिदार व पूर्व सांसद पी.आर.खूंटे भी इस दौरान साथ रहे। निरीक्षण के दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.टेकाम ने मुख्यमंत्री युवा केन्द्र में छात्रों को उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

जिला शिक्षाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा केन्द्र को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के मार्गदर्शन और उन्हें तैयारी के अनुकूल माहौल उपलब्ध कराने के लिए संचालित किया जा रहा है। यहां विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी किताबों से सुसज्जित पुस्तकालय छात्रों को उपलब्ध कराया गया है। इसके साथ ही यहां छात्रों को इंटरनेट युक्त कंप्यूटर लैब, फोटोकॉपी मशीन भी मुहैय्या करवायी गयी है। जिससे यदि छात्र किसी टॉपिक की ऑनलाइन पढ़ाई करना चाहे या परीक्षा का ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहे तो वह इसी केन्द्र से नि:शुल्क कर सके। इसके अतिरिक्त विभिन्न मासिक प्रतियोगी मैग्जीन भी यहाँ नियमित रूप से रखी जाती हैं। शिक्षकों द्वारा छात्रों को मार्गदर्शन दिया जाता है। विकासखण्ड मुख्यालय के साथ आसपास के गांवों के छात्र भी इसका लाभ ले रहे है। मंत्री डॉ.टेकाम ने जिला प्रशासन की इस पहल की सराहना की और अधिक से अधिक छात्रों को इन केन्द्रों से जोडऩे के लिए कहा।

इस अवसर पर  अरुण मालाकार, अनिल शुक्ला, राजा शर्मा, ओमसागर पटेल,  सूरज तिवारी, विकास शर्मा, श्रीमती यशोमती सिंह सिदार, श्रीमती किरन पैंकरा, श्रीमती मंजू मित्तल,  ठण्डाराम बेहरा,  उस्मान बेग, लखन लाल सारथी,  रविन्द्र पाल धुर्वे,  लालसाय नाग, श्रीमती गुजरी रामलाल लकड़ा,  त्रिलोचन बेहरा, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news