कोण्डागांव

शिक्षकों के लिए पदोन्नति के निर्णय का संयुक्त शिक्षक संघ ने किया स्वागत
24-Nov-2021 9:08 PM
शिक्षकों के लिए पदोन्नति के निर्णय का संयुक्त शिक्षक संघ ने किया स्वागत

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 24 नंवबर। छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा 22 नवंबर के कैबिनेट की बैठक में संयुक्त शिक्षक संघ ने वेतन विसंगति एंव क्रमोन्नति का मांग किया सवर्ग के पदोन्नति के निर्धारित 5 वर्ष की अवधि को एक बार के लिए शिथिल कर 3 वर्ष करने का निर्णय लिए गए है। क्योंकि सरकार जब विपक्ष में थी तो उनके द्वारा शिक्षकों से सर्वजनिक रूप से एवं जन घोषणा पत्र के माध्यम से यह वायदा किया गया था  संयुक्त शिक्षक संघ ने सरकार से इस मुद्दे को गंभीरता से लेकर शीघ्र निर्णय करने का मांग किया हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ सरकार के इस निर्णय का स्वागत करती है क्योंकि सभी शिक्षकों के साथ इसका महत्वपूर्ण लाभ सहायक शिक्षक एलबी को प्रमुख रूप से होगा।

संयुक्त शिक्षक संघ ने इसे अपर्याप्त बताते हुए प्रांताध्यक्ष केदार जैन सहित प्रांतीय पदाधिकारी यशवंत देवांगन बस्तर संभागाध्यक्ष शिवराज सिंह ठाकुर कोण्डागांव जिलाध्यक्ष कौशल नेताम वीरेंद्र कुमार दीवान निर्मल पांण्डे श्रवण मरकाम रोशन हिरवानी अमित मण्डावी सुभाऊ नेताम देवेन्द्र कुपाल संतोष जायसवाल मि_ू मांझी जयलाल पोयाम  चंदूलाल देशमुख सुकमन नेताम मनीषा मरई डमरू मरकाम महेश पटेल विसंम्भर साहू भगत नाग आदि ने सरकार से मांग किया है कि समस्त सहायक शिक्षक एलबी का वेतन विसंगति को दूर करते हुए प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना कर क्रमोन्नत वेतनमान सहित शिक्षा विभाग में प्रचलित समस्त लाभ प्रदान किया जाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news